
दुकानदार से लेकर वाहन चालक परेशान, धीमी गति से चल रहा है काम
इन्दौर। खजूरी बाजार (Khajuri Bazaar) से सुभाष चौक (Subhash Chowk) की ओर जाने वाले मार्ग की सडक़ (road) पूरी तरह खोद दी गई है। वहां नर्मदा की लाइन (Narmada line) बिछाने के लिए कई दिनों से धीमी गति से चल रहे कार्यों के कारण दुकानदार और वाहन चालक परेशान हैं।
नगर निगम शहर के कई मुख्य मार्गों पर ड्रेनेज और नर्मदा की लाइनों के लिए सडक़ें खोदकर काम आधा-अधूरा छोड़ देता है और इसके कारण मुख्य मार्ग पर हर रोज यातायात का कबाड़ा होता है। यातायात का दबाव ज्यादा रहने वाली सडक़ों पर खुदाई के कार्य के पहले ट्रैफिक प्लान बनाया जाता है, ताकि उस क्षेत्र की यातायात व्यवस्था न बिगड़े, लेकिन सुभाष चौक क्षेत्र में पिछले कई दिनों से नर्मदा की लाइन के लिए सडक़ जगह-जगह खोद दी गई। वहां कई दुकानदार तो परेशान हैं, वहीं दो बड़े मंदिरों में आने वाले दर्शनार्थी भी परेशान हो रहे हैं। खजूरी बाजार से सुभाष मार्ग होकर जाने वाले वाहन चालक अन्य मार्गों से गुजर रहे हैं, क्योंकि सडक़ पूरी तरह बंद कर दी गई है।