
इन्दौर। शहर के कई इलाकों में भीषण गर्मी के चलते जलसंकट की स्थिति लगातार बढ़ती जा रही है, क्योंकि कई हाइड्रेंट और बोरिंग बंद हो गए हैं। पानी की किल्लत के चलते लोग परेशान हैं। निगम के 6 हजार में से 766 बोरिंग बंद हो गए हैं। नगर निगम द्वारा शहरभर के वार्डों में जलसंकट के चलते 400 सेे ज्यादा टैंकर दौड़ाए जा रहे हैं, मगर उसके बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं है। कई क्षेत्रों में पानी नहीं मिलने की शिकायतें लगातार निगम अफसरों के पास पहुंच रही है। कई झोनलों पर पानी नहीं मिलने को लेकर मोहल्ले के लोग अफसरों को खरी-खोटी सुना रहे हैं।
अधिकारियों के मुताबिक कई स्थानों पर सरकारी बोरिंग बंद होने के चलते स्थिति बिगड़ी है। नगर निगम के शहरभर में 6 हजार से ज्यादा बोरिंग हैं और इनमें से 766 बोरिंगों में पहले पानी आना कम हुआ और अब पूरी तरह बंद हो गए हैं। उन क्षेत्रों में भी टैंकर पहुंचाने का दावा निगम अफसर कर रहे हैं, वहीं दूसरी और 140 हैंडपंप भी बंद पड़े हैं। नगर निगम के 100 से ज्यादा हाइड्रेंट हैं। इनमें 75 ही आधे अधूरे चल पा रहे हैं, बाकी तो बंद हो चुके हैं। शहर के कई इलाकों में जलस्तर कम होने के चलते परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही है और नर्मदा का पानी भी पूरी तरह सप्लाय नहीं हो पा रहा है।
हाइड्रेंटों पर टैंकरों की लाइन, 4 से 5 घंटे में भर पा रहे हैं टैंकर
नगर निगम और किराये पर लिए गए टैंकर पानी बांटने के कामों में लगाए गए हैं और इन टैंकरों को भरने का काम सौ से ज्यादा हाइड्रेंटों पर दिनभर होता है। इनमें से कई जगह हाइड्रेंट धीमी गति से चल रहे हैं, जिसके चलते टैंकर भरने में 4 से 5 घंटे का समय लग रहा है। कई हाइड्रेंटों पर धीमी गति से टैंकर भरन के कारण टैंकरों की लाइन लग रही है और इसी के कारण वार्डों में टैंकरों से पानी सप्लाय का काम भी प्रभावित हो रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved