
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार में मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) ने शनिवार (3 मई) को रेप (Pare) और ब्लैकमेलिंग के मुख्य आरोपी फरहान अली (Farhan Ali) को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस को आरोपी के सीने में गोली मारनी चाहिए थी. सारंग ने कहा, “मुझे हैरानी है कि गोली उसके पैर में क्यों मारी गई. उसे सीने में मारी जानी चाहिए थी. ऐसे अपराधियों को इस देश में रहने का कोई हक नहीं है.”
मंत्री सारंग ने आगे कहा कि ‘लव जिहाद’ और रेप जैसे घिनौने अपराध करने वालों के लिए समाज में कोई जगह नहीं होनी चाहिए. उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे लोगों को सख्त सजा मिलनी चाहिए, ताकि आने वाले समय में कोई भी इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न करे. उन्होंने कहा कि पुलिस को ऐसे अपराधियों से नरमी नहीं बरतनी चाहिए.
भोपाल के एक कॉलेज की छात्राओं के साथ रेप कर वीडियो के जरिये ब्लैकमेल करने के मामले में अली सहित अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, फरहान अली शुक्रवार (2 मई) रात उस समय घायल हुआ, जब वह पुलिसकर्मी की पिस्तौल छीनकर भागने की कोशिश कर रहा था. उसे साक्ष्य एकत्र करने के लिए अपराध स्थल ले जाया जा रहा था, तभी यह घटना हुई.
अली को पैर में गोली लगी और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64 (रेप), 61 (सामूहिक रेप), आईटी अधिनियम और धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.
इस मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने झारखंड की पूर्व डीजीपी और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी निर्मल कौर की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है. मंत्री सारंग ने आगे कहा कि पुलिस को यह सुनिश्चित करना चाहिए था कि ऐसे अपराधी को सरेआम गोली मार दी जाती, ताकि यह दूसरों के लिए भी चेतावनी बने.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved