img-fluid

MP के अलीराजपुर और बड़वानी जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता 3.5 रही

May 05, 2025

इंदौरः मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अलीराजपुर जिले (Alirajpur district) में भूकंप के झटके (Earthquakes tremors) महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी (Earthquake magnitude measured 3.5 on Richter scale) गई। बताया जाता है कि बड़वानी जिला मुख्यालय पर भी लोगों ने शाम को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए। हालांकि बड़वानी जिले में भूकंप की आधिकारिक तौर पर पुष्टि बाकी है।


बड़वानी के अजय कानूनगो ने बताया कि रविवार शाम को करीब 5.10 बजे उनकी पत्नी कपड़ों पर प्रेस कर रही थी। अचानक उन्होंने घर के मटके में कंपन देखा। वहीं, उनके पड़ोस में रहने वाले भाई अवधेश के मकान के बर्तनों में भी कंपन दिखा। इसके बाद दोनों ही तत्काल घर से बाहर निकले। इसी तरह शहर के व्यवसायी हेमंत अग्रवाल ने बताया कि वह अपने कार्यालय में बैठे थे अचानक हलचल हुई और सीलिंग फैन भी हिला।

बड़वानी की प्रभारी कलेक्टर काजल जावला ने बताया कि आधिकारिक तौर पर प्रशासन को इसकी सूचना नहीं मिली है लेकिन अलीराजपुर में 5 बजकर 10 मिनट और 7 सेकंड पर 3.5 तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड हुआ है। इसका केंद्र इंदौर से 164 किलोमीटर दूर वेस्ट साउथ वेस्ट अलीराजपुर में 22.07 डिग्री अक्षांश और 74.42 डिग्री देशांतर पर था। अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र धरती से 10 किलोमीटर की गहरायी में था।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में रविवार शाम को 5.10 पर 3.5 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था। वैज्ञानिकों की मानें तो गहरे भूकंपों की तुलना में उथले भूकंप ज्यादा खतरनाक होते हैं क्योंकि ये पृथ्वी की सतह के नजदीक ज्यादा ऊर्जा रिलीज करते हैं। इससे जमीन ज्यादा हिलती है। इससे संरचनाओं को ज्यादा नुकसान होता है। वहीं गहरे भूकंपों में सतह पर आने पर ऊर्जा कम हो जाती है।

इससे पहले राजस्थान के झुंझुनू जिले में रविवार को सुबह 9:30 पर 3.1 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने बताया। भूकंप का झटका सुबह 9:30 बजे 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। इससे पहले 3 मई को मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में 5 किलोमीटर की गहराई में 2.8 तीव्रता का एक और भूकंप आया था।

Share:

  • MP के कई जिलों में तेज आंधी के साथ हुई बारिश, ओले भी गिरे, आज भी इन जिलों में अलर्ट

    Mon May 5 , 2025
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विभिन्न हिस्सों में आंधी-बारिश (Storm and rain) वाला मौसम देखा जा रहा है। इस दौरान ओले भी गिर रहे हैं। मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी मध्य प्रदेश (Eastern Madhya Pradesh) में आंधी बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के दौरान महाकौशल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved