img-fluid

तमिलनाडु: मंच पर भाषण देते रहे थे DMK नेता ए. राजा, अचानक गिरा लैंपपोस्ट, बाल-बाल बचे

May 05, 2025

चेन्नई। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के सत्तारूढ़ दल (Ruling party) द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (Dravida Munnetra Kazhagam- DMK) के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ए. राजा (Former Union Minister A. Raja) एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गए. वह एक सार्वजनिक सभा को संबोधित कर रहे थे कि तभी मंच पर अचानक एक बड़ा लैंपपोस्ट गिर गया।


यह घटना मयिलादुथुरै की है, जहां वह मंच पर खड़े होकर भाषण दे रहे थे. इस बीच तेज हवाओं की वजह से एक बड़ा लैंपपोस्ट पोडियम पर गिर गया. लेकिन इससे पहले ही ए. राजा ने वहां से हटकर अपनी जान बचाई. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पोडियम पर लैंपपोस्ट के गिरने से ठीक पहले ए. राजा को वहां से हटते देखा जा सकता है।

रविवार रात को मयिलादुथुराई में शहरी डीएमके की ओर से तमिलनाडु सरकार के बजट को समझाने के लिए चिन्ना कदाई में जनसभा आयोजित की गई थी। पूर्व केंद्रीय मंत्री और डीएमके सांसद ए. राजा बोल रहे थे। इसके बाद तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। नतीजतन, मंच के पास लगा बिजली का खंभा (फोकस लाइट) झुक गया और उस माइक्रोफोन पर गिर गया, जहां रजा बोल रहे थे। ए. रजा जल्दी से ठीक हो गए और बाल-बाल बच गए। रजा ने बोलना बंद कर दिया और मौके से चले गए। इसके बाद घोषणा की गई कि बारिश के कारण बैठक रद्द कर दी गई है।

Share:

  • राजस्थान : विधायक जयकृष्ण पटेल 20 लाख की रिश्‍वत लेते गिरफ्तार, विधानसभा में सवाल हटवाने के एवज मांगी थी घूस

    Mon May 5 , 2025
    जयपुर । राजस्थान (Rajasthan) के बागीदौरा से विधायक और भारतीय आदिवासी पार्टी (बाप) के नेता जयकृष्ण पटेल (Jaikrishna Patel) को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। विधायक पर आरोप है कि उन्होंने विधानसभा में खनन से जुड़े सवाल हटवाने के एवज में 10 करोड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved