img-fluid

वॉर 2 से लीक हुआ ऋतिक रोशन का जापानी अवतार, जूनियर एनटीआर को देंगे टक्कर

May 05, 2025

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) एक बार फिर अपने जबरदस्त एक्शन अवतार में वापसी करने को तैयार हैं। वॉर 2 में वह एक बार फिर रॉ एजेंट कबीर धालीवाल (Kabir Dhaliwal) के किरदार में नजर आएंगे। इसी बीच सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर लीक हो गई है, जिसमें ऋतिक जापानी तलवार ‘कटाना’ (‘Katana’) के साथ एक भयंकर एक्शन पोज में नजर आ रहे हैं। तस्वीर देखकर लग रहा है कि एक्टर इस तलवार के साथ ही अपने एक्शन सीक्वेंस खत्म करेंगे।



जापानी तलवार के साथ वायरल हुई तस्वीर
यह तस्वीर एक जापानी मॉनेस्ट्री जैसे सेट पर शूट किए गए सीन की बताई जा रही है, जिसे मुंबई के अंधेरी स्थित वाईआरएफ स्टूडियो में शूट किया गया है। दावा किया जा रहा है कि यह सीन ऋतिक के ग्रैंड एंट्री सीक्वेंस का हिस्सा है। धुंध से घिरे इस 300 साल पुराने पहाड़ी मॉनेस्ट्री जैसे सेट में ऋतिक का ‘बीस्ट मोड’ लुक फैंस को दीवाना बना रहा है। हालांकि यह सिर्फ एक तस्वीर है, फिर भी इससे फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर लोग इस लुक को अब तक का सबसे स्टाइलिश और जबरदस्त बता रहे हैं।

वॉर 2 2019 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म वॉर का सीक्वल है, जिसे अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में ऋतिक के साथ साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर विलेन की भूमिका में नजर आने वाले हैं। कियारा आडवाणी भी एक अहम रोल में हैं। फिल्म में शाहरुख खान और सलमान खान के कैमियो और पोस्ट-क्रेडिट सीन में आलिया भट्ट की झलक भी देखने को मिल सकती है। फिल्म 14 अगस्त 2025 को थिएटर में रिलीज़ होगी, लेकिन उससे पहले ही लीक तस्वीर ने फैंस को खुश कर दिया है।

Share:

  • भारत-पाक तनाव के बीच इंडियन नेवी ने भी दिखाई ताकत! तो कराची पहुंचा तुर्की का एक युद्धपोत

    Mon May 5 , 2025
    नई दिल्‍ली । जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir)के पहलगाम(Pahalgam) में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले(Terrorist attacks) में 26 लोगों की मौत हो गई थी जिनमें अधिकतर पर्यटक थे. इसके बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. इस बीच तुर्की का एक युद्धपोत TCG Büyükada पाकिस्तान के कराची बंदरगाह पर पहुंचा है, जिसे दोनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved