img-fluid

CID 2 में होगी अभिजीत और तारिका की शादी? वीडियो वायरल

May 05, 2025

मुंबई। लंबे वक्त तक टीवी (TV) पर फैंस को एंटरटेन करने के बाद भारतीय टेलीविजन का पॉपुलर शो ‘सीआईडी’ (CID) ओटीटी (OTT) पर भी आ चुका है। दर्शक अब यह शो नेटफ्लिक्स पर भी एन्जॉय कर सकते हैं। फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है कि एक शॉर्ट ब्रेक के बाद सबके चहेते एसीपी प्रद्युमन वापस आ गए हैं। सीरियल और इसके हर किरदार की अपनी फैन फॉलोइंग रही है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि अगर शो में अभिजीत और तारिका की शादी दिखाई जाती तो हल्के फुल्के थ्रिलर और जिज्ञासा पैदा करने वाला यह शो अलग ही ट्रैक पर जा सकता था।


क्या CID में होगी इन दो किरदारों की शादी?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एसीपी प्रद्युमन काफी सख्त लहजे में अभिजीत से कह रहे हैं कि वह तारिका से शादी करे। मन ही मन बहुत खुश हो रहा अभिजीत शुरू में जब मना करता है तो प्रद्युमन कहते हैं कि यह मेरा ऑर्डर है। इस पर प्रद्युमन कहता है कि ठीक है सर अगर आप कह रहे हैं तो… । शो का यह वीडियो फैंस को काफी एंटरटेन कर रहा है और लोगों ने कमेंट सेक्शन में कहानी के इस ट्रैक के बारे में बात करना भी शुरू कर दिया है। जहां कुछ फैंस काफी खुश हैं तो कुछ पूरी तरह कनफ्यूज नजर आ रहे हैं। लेकिन आपको बता दें कि यह एक एडिटेड क्लिप है।

पॉपुलर रही है तारिका-अभिजीत की जोड़ी
शो में रोमांस वाले ट्रैक के लिए कभी कोई जगह नहीं रही है। हालांकि लोगों ने हमेशा अभिजीत और तारिका को जोड़कर देखा है। टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा मुसले इस शो में तारिका का किरदार निभाती रही हैं और चर्चा है कि मेकर्स तारिका का किरदार दूसरे सीजन में वापस ला सकते हैं। बता दें कि पहले ही एसीपी प्रद्युमन के किरदार को लेकर फैंस काफी खुश हैं और यह सोच रहे हैं कि क्या उन्हें एसीपी प्रद्युमन और एसीपी आयुष्मान का क्लैश देखने को मिल सकता है। बता दें कि एक्टर पार्थ समाथान आयुष्मान का रोल कर रहे हैं।

सीआईडी के पहले सीजन के बाद अब सीआईडी-2 को भी दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। मेकर्स ने पुराने वाले फील को जिंदा रखते हुए शो में कुछ नई चीजें जोड़ी हैं। जहां कई फैंस इस शो को टीवी पर एन्जॉय कर रहे हैं वहीं एक बड़ी आबादी अब इसे नेटफ्लिक्स पर भी देख रही है। जब शो में शिवाजी की जगह पार्थ को लाए जाने की बात उठी थी तब शिवाजी के फैंस निराश हो गए थे।

Share:

  • राहुल गांधी ने माना ऑपरेशन ब्लू-स्टार कांग्रेस की गलती थी, बोले- जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं

    Mon May 5 , 2025
    नई दिल्‍ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने अमेरिका (America) में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि वह मानते हैं कि 1984 का ऑपरेशन ब्लू स्टार पार्टी (operation blue star party) की गलती थी. उन्होंने कहा कि वह 80 के दशक में कांग्रेस से हुईं गलतियों की जिम्मेदारी लेने को तैयार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved