img-fluid

शहर के चौराहों पर छांव के लिए लगाए गए सभी शेड हटाने के निर्देश

May 05, 2025

इंदौर। गर्मी के मौसम में धूप से बचाव के लिए चौराहों पर वाहन चालकों की सुविधा के लिए कई कंपनियों द्वारा लगाए गए शेड आंधी-तूफान में दुर्घटना की आशंका के चलते हटाने के निर्देश दे दिए गए। इन निर्देशों के बाद निगम की टीम ने कल रात दो शेड काट भी दिए। धूप से लोगों के बचाने के लिए संस्थानों की समाजसेवा दोहरे घाटे में चली गई। पहले तो उनके विज्ञापन हटा दिए गए, अब उन्हें हटाने का निर्देश दे दिया गया। दरअसल नागरिकों को चौराहे पर छांव के लिए लगाए गए यह शेड विज्ञापनों के कारण विवादित हो गए थे। इसके बाद निगम द्वारा शेड लगाने वालों को अपने विज्ञापन हटाने का निर्देश दिया गया। इसके परिणामस्वरूप विज्ञापन हटे और कई स्थानों पर नेट की जालियां लगा दी गईं।


कल हुई तेज बारिश और उसके साथ चली आंधी के कारण जिन स्थानों पर नेट की जाली लगी हुई थी, वहां से जाली उड़ गई, वहीं इन जालियों को लगाने के लिए लगाए गए लोहे के स्ट्रक्चरों से दुर्घटना की आशंका नजर आने लगी। हवा के दबाव से कभी भी स्ट्रक्चर के गिर जाने की स्थिति बन रही थी। इस हालात के बीच कल रात महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने निर्देश दिए कि शहर में जिस भी स्थान पर जो भी छांव देने वाला शेड लगा हुआ है, उन सभी को हटा दिया जाए। यह निर्देश मिलने के बाद निगम उपायुक्त लता अग्रवाल द्वारा कल रात में टीम के साथ जाकर हुकुमचंद घंटाघर और पलासिया चौराहा पर एक-एक शेड तोडऩे का काम कर दिया गया। उन्होंने बताया कि आज शहर में बाकी स्थानों पर लगे हुए शेड गैस कटर के माध्यम से काटकर निकाल दिए जाएंगे। यह शेड निकालने के लिए रास्ता रोककर कार्य करना पड़ेगा। इस कार्य को आज दिनभर में करने का लक्ष्य रखा गया है। मौसम विभाग द्वारा आज फिर से शहर में जोरदार बारिश की चेतावनी दी गई है। इस चेतावनी को ध्यान में रखते हुए इस कार्य को तेज गति से करने की कोशिश की जाएगी।

Share:

  • गिरे पेड़ों को हटाने का काम रातभर चलता रहा, मेयर-कमिश्नर ने भी संभाला मोर्चा; उद्यान विभाग और झोनों की टीमों को भेजा

    Mon May 5 , 2025
    इंदौर। कल तेज हवा-आंधी के बाद शाम को नगर निगम के अमले ने मैदान संभाला और सडक़ों के आसपास पेड़ों को हटाने का काम शुरू किया। वहीं दूसरी ओर ड्रेनेज विभाग की टीमें भी पानी निकासी के लिए जुट गईं। निगम कंट्रोल रूम पर पहुंचे महापौर और कमिश्नर ने अफसरों को अलग-अलग क्षेत्रों की शिकायतों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved