
नई दिल्ली । CBI यानी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau of Investigation)के अगले प्रमुख की नियुक्ति(Appointment of the Chief) के लिए सोमवार को बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, CJI संजीव खन्ना और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शामिल हुए। खबरें हैं कि बैठक के दौरान एजेंसी के अगले चीफ के नाम पर सहमति नहीं बन सकी। ऐसे में सूद का कार्यकाल एक साल बढ़ाया जा सकता है। फिलहाल, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।
सीबीआई निदेशक की नियुक्ति केंद्र सरकार द्वारा तीन सदस्यीय नियुक्ति समिति की सिफारिश पर की जाती है। इस समिति की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं तथा इसमें लोकसभा में विपक्ष के नेता और भारत के प्रधान न्यायाधीश शामिल होते हैं।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा पता चला है कि सूद को एक साल का सेवा विस्तार दिया जा सकता है। अखबार ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि तीन सदस्यीय पैनल ने कुछ IPS अधिकारियों के नाम पर विचार किया, लेकिन किसी भी नाम पर अंतिम मुहर नहीं लग सकी। इसके बाद सभी सदस्य सूद का कार्यकाल बढ़ाने पर सहमत हुए। बैठक शाम 6 बजकर 45 मिनट पर शुरू हुई थी, जो शाम 7 बजकर 30 मिनट पर चली।
रिपोर्ट के अनुसार, यह स्पष्ट नहीं हो सका कि बैठक में क्या बातचीत हुई, लेकिन सूत्रों ने बताया कि ऐसा समझा जाता है कि राहुल गांधी कार्यकाल के विस्तार के पक्ष में नहीं थे। सूत्रों के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि सरकार ने मौजूदा निदेशक को एक साल का सेवा विस्तार देने पर जोर दिया है। सूद का दो साल का कार्यकाल 25 मई को समाप्त हो रहा है।
कर्नाटक कैडर के 1986 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी सूद सीबीआई निदेशक के रूप में अपनी नियुक्ति से पहले कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) थे। उन्होंने 25 मई 2023 को सीबीआई के निदेशक का पदभार संभाला था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved