मुंबई। उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने कुछ इंटरव्यूज में इस्लाम के खिलाफ बोल चुकी हैं। अब उन्होंने घुटनों के बाल बाबा सोम बाबुलनाथ (Baba Som Babulnath) की सीढ़ियों की चढ़ाई की और मंदिर पहुंचीं। उर्फी ने यह वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया है। वह सिर पर कैप और दुपट्टा लगाए दिख रही हैं। क्लिप में उर्फी मंदिर के लिए चढ़ाई करते वक्त काफी खुश दिख रही हैं।
सिर्फ ये दिक्कत आई
उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्लिप लगाई है। इसमें वह मुंबई के सोम बाबुलनाध मंदिर में हैं। उर्फी घुटनों के बल सीढ़ियां चढ़ रही हैं और इस तरह के गेटअप में हैं कि कोई उन्हें पहचान न सके। उर्फी ने जींस-टीशर्ट पहनी है। सिर पर कैप लगाकर दुपट्टा भी ओढ़े हैं। उर्फी ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा है कि उन्हें घुटनों के बल चढ़ाई करने में सिर्फ एक दिक्कत हुई वो थी उनका दुपट्टा। वह चढ़ रही थीं तो दुपट्टा बार-बार आगे गिर रहा था जिसे उर्फी को पीछे करना पड़ रहा था।
इस्लाम धर्म से हटी आस्था
उर्फी पहले भी मंदिरों में दर्शन करने जाती रही हैं। जनवरी में वह राजस्थान के कंबेश्वर महाराज मंदिर जा चुकी हैं। वहां 400 सीढ़ियों की चढ़ाई की थी। उर्फी एक इंटरव्यू में बोल चुकी हैं कि वह इस्लाम को नहीं मानती हैं न ही मुस्लिम लड़के से शादी करना चाहती हैं। उर्फी ने कहा था, ‘मैं मुस्लिम हूं और सबसे ज्यादा नफरत मुसलमानों से मिलती है।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved