img-fluid

बिहार में आतंकी हमले को आशंका के चलते पुलिस ने किया हाई अलर्ट, इन जगहों की बढ़ाई गई सुरक्षा

May 06, 2025

पटना । कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarters) ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट (high alert) जारी कर दिया है। यह अलर्ट संभावित आतंकी खतरे (Terrorist threats) को देखते हुए जारी किया गया है। राज्य के सभी संवेदनशील स्थानों, जैसे विधानसभा, सचिवालय, उच्च न्यायालय, वीआईपी आवास और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ADG (विधि-व्यवस्था) पंकज दराद ने सभी जिलों के एसएसपी और अन्य सुरक्षा अधिकारियों को सीमा पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

22 अप्रैल को हुआ था पहलगाम में आतंकी हमला
दरअसल, 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। आतंकवादियों ने 28 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से ही पूरे देश में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। बिहार में भी आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है। इसलिए पुलिस मुख्यालय ने हाई अलर्ट जारी किया है। राज्य के ADG (विधि-व्यवस्था) पंकज दराद ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को कई निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि राज्य की सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखी जाए। खासकर भारत-नेपाल सीमा पर विशेष ध्यान दिया जाए। उनका कहना है कि इस अलर्ट का मकसद राज्य में संभावित हिंसक और विध्वंसक गतिविधियों को रोकना है।


बिहार पुलिस ने इन स्थानों की बढ़ाई सुरक्षा
महाबोधि मंदिर, बोधगया
पटना हनुमान मंदिर
तख्त श्री हरिमंदिर साहिब, पटना साहिब
बरौनी रिफाइनरी और पाइपलाइन
पटना एयरपोर्ट और गया एयरपोर्ट
एनटीपीसी बाढ़
इंडियन ऑयल टर्मिनल, सिपारा

बिहार पुलिस मुख्यालय के अनुसार, इन सभी स्थानों पर आने-जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बड़ी भीड़ वाले आयोजनों और धार्मिक गतिविधियों की रिकॉर्डिंग की जा रही है। रेलवे स्टेशनों पर भी यात्रियों और उनके सामान की जांच अनिवार्य कर दी गई है। चौकीदार और दफादार रेलवे पटरियों की सुरक्षा पर नजर रख रहे हैं।

जांच करने के निर्देश जारी
बिहार पुलिस ने सभी थानों को यह आदेश दिया है कि वे होटल, लॉज, धर्मशाला और मुसाफिरखाना जैसे स्थानों पर ठहरने वाले लोगों की नियमित जांच करें। भारत-नेपाल सीमा और अंतर-जिला सीमाओं पर चेकपोस्ट बनाए गए हैं। सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। पुलिस गश्ती बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तुरंत रोका जा सके। इंटरनेट और सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।

पुलिस ने फेक न्यूज और अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए DM-SP को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके खंडन करने का आदेश दिया है। बिहार पुलिस का कहना है कि कश्मीर में हुए हमले के बाद देश में सांप्रदायिक और सामाजिक तनाव बढ़ने की आशंका है। राजनीतिक और धार्मिक हस्तियां, सुरक्षा बलों के अधिकारी और भीड़-भाड़ वाले स्थान आतंकी संगठनों के निशाने पर हो सकते हैं। इसलिए, सभी जिलों को 8 बिंदुओं पर आधारित सुरक्षा दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।

Share:

  • पाक के ही इमाम ने मुसलमानों से की अपील, युद्ध में पाकिस्तान का साथ मत देना

    Tue May 6 , 2025
    लाहोर। पाकिस्तान (Pakistan) से बड़े इमाम ने भारत के साथ युद्ध को लेकर मुसलमानों (Muslims) से खास अपील की है। खबर है कि उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से पाकिस्तान का साथ नहीं देने की अपील की है। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved