मुंबई। बॉलीवुड के दो दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और मनोज कुमार (Manoj Kumar) ने सिर्फ दो फिल्मों में साथ काम किया है। फिल्मों के नाम थे आदमी और क्रांति। लेकिन इन फिल्मों के बाद दिलीप कुमार ने मनोज कुमार के साथ काम नहीं करने की जैसे कसम ही खा ली थी। इसके पीछे एक मीडिया इंटरव्यू है जो क्रांति की सफलता के बाद मनोज कुमार ने मीडिया में दिया था। मनोज कुमार ने जो मीडिया में बातें कहीं थीं उससे दिलीप कुमार इतना दुखी हुए थे कि एक्टर से दूरी बनाने का फैसला लिया और फिर कभी साथ काम नहीं किया।
मनोज कुमार के डायरेक्शन में बनी 1981 में आई फिल्म क्रांति की सफलता के बाद एक एक्टर ने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहा था कि दिलीप कुमार साहब को जो बात सबसे ज्यादा परेशान कर रही है वो ये है कि फिल्म क्रांति को दिलीप कुमार के नाम से नहीं बल्कि मनोज कुमार के नाम से जाना जा रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि दिलीप कुमार की अब कोई सेलेब वैल्यू नहीं है। आगे एक्टर ने कहा कि डायरेक्टर-प्रोड्यूसर फिल्म क्रांति के रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे कि ताकि वो ये देख सके कि दिलीप कुमार के नाम से अब भी फिल्में चल रही हैं या नहीं। क्रांति इसलिए चली क्योंकि ये मनोज कुमार की फिल्म थी। मनोज कुमार के इन बयानों से दिलीप कुमार बहुत आहत हुए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved