img-fluid

मैं शाहरुख… रेड कार्पेट पर देना पड़ गया किंग खान को अपना इंट्रोडक्शन

May 06, 2025

डेस्क: मेट गाला 2025 का सभा काफी लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे. इस ग्रैंड फैशन इवेंट भारतीयों के लिए भी काफी खास था, क्योंकि बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने रेड कार्पेट पर अपना डेब्यू किया है. मैनहट्टन में हुए इस फैशन इवेंट में शाहरुख खान फेमस डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के कपड़ों में नजर आए. हालांकि, शाहरुख खान का ये डेब्यू इंटरनेशनल मीडिया उनके कुछ फैंस को खास पसंद नहीं आया. दरअसल, रेड कार्पेट पर हो रहे इंटरव्यू के दौरान एक्टर को खुद का इंट्रोडक्शन देना पड़ गया.

शाहरुख खान दुनियाभर में फेमस नाम हैं. मेट गाला में उनका ये डेब्यू काफी ऐतिहासिक रहा है, क्योंकि वो इंडियन सिनेमा के पहले मेल एक्टर हैं, जिन्होंने इस फैशन इवेंट में पार्टिसिपेट किया है. लेकिन, ये खास मौका बिना किसी कॉन्ट्रोवर्सी के नहीं रहा है. मेट गाला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान को खुद का इंट्रोडक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.


हालांकि, इस मौके पर शाहरुख खान के साथ सब्यसाची भी मौजूद थे, जो कि इस घटना से काफी नाखुश दिखे. दरअसल, शाहरुख खान ने रेड कार्पेट पर वॉक के बाद से अपना सिग्नेचर पोज दिया, जिसके बाद एक जर्नलिस्ट से उनसे खुद को इंट्रोड्यूस करने को कहा, जिस पर शाहरुख थोड़ा शॉक्ड नजर आए, लेकिन फिर उन्होंने इसे काफी अच्छे से हैंडल किया. एक्टर ने कहा मैं शाहरुख खान हूं, इसके बाद उन्होंने अपने ड्रेस के बारे में बताया.

इसके बाद जब शाहरुख खान ने वोग को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने मेट गाला का एक्सपीरियंस शेयर किया. हालांकि, इसी दौरान सब्यसाची ने शाहरुख खान के बारे में बताते हुए कहा कि शाहरुख खान शायद दुनिया के सबसे मशहूर लोगों में से एक हैं और उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. जब हम होटल से बाहर निकले तो होटल के बाहर भगदड़ मच गई. हालांकि, ये पूरी घटना एक्टर के फैंस को खास पसंद नहीं आई.

Share:

  • मणिपुर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, कई प्रतिबंधित संगठनों के 11 उग्रवादी गिरफ्तार

    Tue May 6 , 2025
    इंफाल। मणिपुर के इंफाल ईस्ट, काकचिंग और थौबल जिलों से विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े 11 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये सभी गिरफ्तारियां सोमवार को की गईं। प्रतिबंधित कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी के चार सदस्यों को इंफाल ईस्ट जिले के मंत्रिपुखरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved