
देहरादून। चारधाम यात्रा में केदारनाथ धाम की यात्रा में शामिल होने वाले खच्चरों, घोड़ों में देर रात कोरोना जैसे लक्षण सामने आए हैं, जिसके बाद घोड़ा संचालकों में भय का माहौल बन गया है। 14 घोड़ों की मौत होना भी बताया जा रहा है। हालांकि स्थानीय प्रशासन ने घोड़े से यात्रा पर रोक लगा दी है। प्रशासन जांच रिपोर्ट आने के बाद ही घोड़े से यात्रा शुरू करने के निर्णय की बात कह रहा है, जिसके चलते कई यात्रियों ने पैदल ही यात्रा शुरू कर दी है । इंदौर से पहुंचे 90 सदस्यीय दल के सदस्य लक्की सूरी ने बताया कि घोड़ों की यात्रा पर रोक के बाद पालकी यात्रा के लिए भीड़ टूट पड़ी है। पालकी खिडक़ी पर सुबह 4 बजे से ही 2000 से ज्यादा यात्री बुकिंग के लिए लाइन लगाए हुए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved