
डेस्क: भारत ने चिनाब नदी पर बने रियासी के सलाल बांध के तीन गेट को खोल दिया है. अभी तक इस बांध को बंद कर पाकिस्तान की ओर जाने वाले पानी को रोका गया था. यह कदम भारत ने सिंधु जल संधि को रद्द करने के बाद उठाया था. अब फिर से सलाल डैम के गेट खोलने के बाद पीओके में बाढ़ आने की संभावना बढ़ गई है.
पाकिस्तान पर अब बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. भारी बारिश के बाद भारत ने रामबन के बगलिहार डैम का भी गेट खोल दिया है. भारत ये साफ कर चुका है कि जल संधि रद्द हो चुका है. इस वजह से अब ये भारत के ऊपर है कि वह कितना पानी छोड़ता है. इससे पहले चिनाब में पानी रोक दिया गया था और अब डैम खोल दिया गया है. इससे पानी पाकिस्तान पहुंचेगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved