img-fluid

ऑपरेशन सिंदूर में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए – रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

May 08, 2025


नई दिल्ली । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में (In Operation Sindoor) 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए (More than 100 Terrorists were Killed) । सर्वदलीय बैठक में उक्त जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है।


केंद्र सरकार द्वारा गुरुवार को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देने के लिए बुलाई सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम देते हुए पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। भारतीय सेना ने बताया कि आतंकियों के इन सभी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया। सर्वदलीय बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयर स्ट्राइक की जानकारी साझा की। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में 9 आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमला किया गया। करीब 100 आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकियों की गिनती पर अभी पुख्ता जानकारी नहीं है, क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है।

ऑपरेशन सिंदूर को 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के जवाब में चलाया गया। इस आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत हुई थी, जिसके बाद भारत-पाकिस्तान में तनाव काफी बढ़ गया था। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना की सख्त कार्रवाई के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव चरम पर है। राजनाथ सिंह ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि हम बात को आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं। लेकिन अगर पाकिस्तान किसी तरह का कोई जवाब देता है तो हम भी पीछे नहीं हटेंगे।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “आज सर्वदलीय बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बहुत अच्छे से हुई है। गंभीर विषय था इसलिए सभी ने गंभीरता से अपने बात रखी। सबसे पहले रक्षा मंत्री ने सभी नेताओं को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी। इसके बाद सभी ने अपना मत रखा और सुझाव भी दिए। सभी नेताओं ने सेनाओं को बधाई भी दी। कहा कि हम एकजुट हैं और सेना की हर कार्रवाई में साथ देंगे। मैं सभी नेताओं को धन्यवाद करता हूं और ये सकारात्मक बैठक थी।” रिजिजू ने फेक न्यूज के प्रति भी आगाह किया। उन्होंने कहा, “कई फेक न्यूज फैलाई जा रही हैं। मैं सभी से अपील करता हूं कि केवल प्रामाणिक सूचनाओं पर भरोसा करें और असत्यापित खबरों से बचें।” उन्होंने नेताओं द्वारा दिए गए सुझावों को मूल्यवान बताया और कहा कि सरकार इन पर विचार करेगी।

इस बैठक में विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गैरमौजूदगी पर सवाल भी उठाया। हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक के बाद कहा कि उनकी पार्टी ने सरकार को पूर्ण समर्थन दिया है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सुझाव दिया कि संसद का विशेष सत्र बुलाकर इस मुद्दे पर चर्चा की जाए, ताकि सांसद अपने विचार रख सकें और इससे जनता का विश्वास बढ़े। हालांकि, सरकार ने इस सुझाव पर कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दी।

सर्वदलीय बैठक के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस पर जानकारी दी। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) के खिलाफ अभियान चलाया जाए और पाकिस्तान को एफएटीएफ-ग्रे लिस्ट में डाला जाए। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मैंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए हमारे सशस्त्र बलों और सरकार की प्रशंसा की है। बैठक में मैंने यह भी सुझाव दिया कि हमें ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) के खिलाफ एक इंटरनेशनल कैंपेन चलाना चाहिए। खासतौर से सुरक्षा परिषद इसकी घोषणा करे। हमें यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका को बताना है कि वह अपने मुल्क में इस संगठन को तुरंत आतंकी संगठन घोषित करे।

उन्होंने आगे कहा कि फरवरी 2025 में आतंकी हाफिज सईद के बेटे की एक स्पीच है पीओके में, जिसमें उसने कहा था कि 2025 में हम लोग जिहाद करेंगे। ये जिहाद का नाम लेकर भारत में कत्ल करना चाहते हैं, आतंक फैलाना चाहते हैं। हम यूएस से अपील करेंगे कि ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ को आतंकी संगठन घोषित करे। पाकिस्तान को एफएटीएफ-ग्रे लिस्ट में डाला जाए। यूनाइटेड किंगडम से ट्रेड डील भी किया गया है। हम यूके सरकार से भी कहेंगे कि वो भी टीआरएफ को बैन करे। ब्रिटेन का वित्त मंत्रालय पाकिस्तान को बैन करे। अमेरिका के साथ ट्रेड डील करने जा रहे हैं, ऐसे में अमेरिका भी पाकिस्तान को आतंकी सूची में डाले। हालांकि सभी दलों ने इस बात पर सहमति जताई कि देशहित में सरकार जो भी निर्णय लेगी, विपक्ष उसके साथ खड़ा रहेगा।

Share:

  • भारत किसी को छेड़ता नहीं और छेड़नेवाले को छोड़ता भी नहीं - केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

    Thu May 8 , 2025
    नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि भारत किसी को छेड़ता नहीं (India does not Tease anyone) और छेड़नेवाले को छोड़ता भी नहीं (Does not Spare anyone who Teases) । ऑपरेशन सिंदूर पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “हम सबका कल्याण चाहते हैं और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved