
नई दिल्ली: जम्मू में धमाके की आवाज सुनी गई है. इसके बाद एयर सायरन बजाए गए. पूरे जम्मू में ब्लैकआउट किया गया. लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई है. जम्मू के अलग-अलग सेक्टरों में ब्लैकआउट किया गया है. धमाके की आवाज के जम्मू में एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिव कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि जम्मू में 5-6 धमाके की आवाज सुने गए हैं. ड्रोन और मिसाइल हमले की आशंका जताई जा रही है.
आसमान में ड्रोन देखे जाने के बाद पूरे जम्मू में अलर्ट जारी किया गया है. कई जगहों पर ड्रोन से अटैक किया गया है. जम्मू के बाद कश्मीर के कुपवाड़ा में भी गोलीबारी की खबर है. भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया. भारत ने पाकिस्तानी हमले को नाकाम कर दिया. आरएसपोरा में पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए. भारत के S-400 ने पाकिस्तान की 8 मिसाइल को मार गिराया.
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति हो गई है. भारत ने 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया और उसके आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इसके बाद 7-8 मई की रात पाकिस्तान ने हिंदुस्तान पर हमले करने की कोशिश की लेकिन भारत ने उसे नाकाम कर दिया. 8 मई की सुबह भारत ने पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई की.
भारत ने लाहौर में पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया. वहीं, शाम में एक बार से पाकिस्तान ने हमले की कोशिश की लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के हमले को नाकाम कर दिया. जम्मू एयरपोर्ट पर लगातार धमाके की आवाज आ रही है. जम्मू-कश्मीर के बाद अमृतसर में ब्लैकआउट किया गया है. होटल, मार्केट सभी जगहों की लाइटें बंद की गई हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved