img-fluid

विराट कोहली को लेकर ब्रायन लारा की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- वह अपने बचे हुए टेस्ट करियर में…

May 11, 2025

नई दिल्‍ली । वेस्टइंडीज(West Indies) के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा(Former batsman Brian Lara) ने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli)को टेस्ट क्रिकेट(Test cricket) से संन्यास (retirement)नहीं लेना चाहिए। इससे पहले शनिवार को पता चला था कि 36 वर्षीय कोहली ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में खेलना छोड़ने के अपने फैसले के बारे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से संपर्क किया था। हालांकि, बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कोहली से बात की और उन्हें इस फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा। टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 400 रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज ब्रायन लारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट में कोहली को अपने बाकी टेस्ट करियर में 60 से ऊपर की औसत से बल्लेबाजी करने का समर्थन किया।


लारा ने लिखा, “टेस्ट क्रिकेट को विराट की जरूरत है!! उन्हें मना लिया जाएगा। वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेने जा रहे हैं। विराट कोहली अपने बचे हुए टेस्ट करियर में 60 से ऊपर की औसत से रन बनाने जा रहे हैं।”

2024-25 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए जब भारत ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गया था, तब कोहली का समय अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने पर्थ में शुरुआती टेस्ट की दूसरी पारी में शतक बनाया, जिससे भारत को 295 रनों से जीत मिली। लेकिन उसके बाद कोहली ने अपनी लय खो दी और भारत ने मेलबर्न, एडिलेड और सिडनी में हार के साथ सीरीज 1-3 से गंवा दी।

हाल ही में रोहित शर्मा ने भी अपने 11 साल के टेस्ट करियर का अंत किया। रोहित के संन्यास का मतलब है कि भारत को अपने आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए एक नया कप्तान चुनना होगा। ऐसे में अगर कोहली भी संन्यास ले लेते हैं तो इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया मुश्किल में फंस सकती है।

Share:

  • जम्मू में सेना के शिविर के पास दिखे संदिग्ध शख्स, जवान ने चलाई गोली, तलाशी अभियान जारी

    Sun May 11 , 2025
    जम्मू । जम्मू (Jammu) के नगरोटा इलाके (Nagrota Area) में शनिवार को सेना के जवान (Army soldier) ने देर शाम सैन्य शिविर के बाहर संदिग्ध गतिविधि देखकर गोली (Gun Shot) चला दी। जानकारी के मुताबिक शिविर के पास दो अज्ञात लोग संदिग्ध हालात में घूमते नजर आए। संतरी ड्यूटी पर तैनात जवान को उन पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved