img-fluid

कैनरा बैंक का ग्राहकों के हित में बड़ा फैसला, ब्याज दर में की कटौती

May 11, 2025

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र (Public sector) के केनरा बैंक (Canara Bank) ने लोन (Loan) के मोर्चे पर बड़ा फैसला लिया है। बैंक ने अधिकांश अवधियों के लिए फंड आधारित लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) (funds based lending rate – MCLR) की सीमांत लागत में 0.10 प्रतिशत (Marginal cost reduced 0.10 per cent) की कटौती की है, जिससे कर्ज सस्ते हो जाएंगे। केनरा बैंक ने कहा कि एक साल की अवधि का एमसीएलआर मौजूदा दर 9.10 प्रतिशत के मुकाबले नौ प्रतिशत रह जाएगा। बेंचमार्क एमसीएलआर का उपयोग कार और पर्सनल लोन जैसे अधिकांश कंज्यूमर लोन की कीमत तय करने के लिए किया जाता है।


12 मई से लागू
बैंक ने बताया कि एक महीने, तीन महीने और छह महीने की अवधि के लिए ब्याज दर 8.25-8.80 प्रतिशत के दायरे में होगी। एक दिन की अवधि के लिए एमसीएलआर 8.30 प्रतिशत के मुकाबले 8.20 प्रतिशत होगी। बैंक ने कहा कि उसकी नई सीमांत एमसीएलआर 12 मई से प्रभावी होगी। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पिछले महीने अपनी प्रमुख ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती करके इसे छह प्रतिशत कर दिया था। यह कटौती इस साल लगातार दूसरी बार की गई है।

केनरा बैंक के तिमाही नतीजे
पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में केनरा बैंक का नेट प्रॉफिट 28 प्रतिशत बढ़कर 5,070 करोड़ रुपये हो गया। प्रावधान में कमी और गैर-प्रमुख आय में वृद्धि से बैंक का मुनाफा बढ़ा है। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में बैंक का मुनाफा 3,951 करोड़ रुपये रहा था। बैंक ने कहा कि पिछले पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में उसका शुद्ध लाभ 17,540 करोड़ रुपये रहा, जो 2023-24 में 15,279 करोड़ रुपये रहा था।

बैंक ने कहा कि 11 प्रतिशत ऋण वृद्धि के बावजूद तिमाही में मूल शुद्ध ब्याज आय 1.44 प्रतिशत घटकर 9,442 करोड़ रुपये रह गई, जबकि शुद्ध ब्याज मार्जिन 0.25 प्रतिशत घटकर 2.80 प्रतिशत रह गया। तिमाही के दौरान बैंक की गैर-ब्याज आय 21.74 प्रतिशत बढ़कर 6,351 करोड़ रुपये हो गई। इसमें बट्टे खाते में डाले गए खातों से वसूली 30 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,471 करोड़ रुपये हो गई।

Share:

  • महाराष्ट्र : भारत-पाकिस्तान संघर्ष को लेकर फेक न्यूज पर कार्रवाई, साइबर पुलिस ने सोशल मीडिया से हटाए 5000 पोस्ट

    Sun May 11 , 2025
    नई दिल्‍ली । महाराष्ट्र (Maharashtra) की साइबर पुलिस (Cyber ​​Police) ने भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) सैन्य संघर्ष के बारे में फर्जी खबरों (Fake news) और गलत सूचना से जुड़े 5000 पोस्ट को सोशल मीडिया (Social media) मंच से हटा दिया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, सेना की गतिविधियों, रणनीतिक अभियानों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved