img-fluid

युद्ध ने रोके विवाह, पाकिस्तान को जी भर कर कोस रहे वर-वधू और परिजन

May 11, 2025

  • लगते- लगते रह गई हल्दी – मेहंदी, दूल्हा -दुल्हन बनने के सपने टूटे

इन्दौर। आर्थिक स्थिति से कमजोर परिवार की ग्यारह युवतियों के सामूहिक विवाह की प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने से दूल्हा-दुल्हन बनने वाले युवक-युवतियों और परिजनों सहित इनका नि:शुल्क विवाह कराने वाले साईं भक्तों की सारी तैयारियों पर पानी फिर गया है। दूल्हा-दुल्हन बनने सारे सपने टूट जाने के चलते वर -वधू के परिजन पाकिस्तान को कोस रहे है ां। ग्यारह युवतियों का नि:शुल्क सामूहिक विवाह कराने वाली आयोजक सांई श्रद्धा समिति कालानी नगर एरोड्रम के अनिल परिहार, नीलेश राठौर, दीपू मिश्रा ने बताया कि शहर के सांई भक्तों द्वारा पिछले कई सालों से हर साल आर्थिक स्थिति से कमजोर 11 युवतियों के नि:शुल्क सामूहिक विवाह कराती आ रही है। इस साल भी 17 मई को 11 युवतियों का नि:शुल्क विवाह होना तय हुआ था। विवाह के आयोजन सम्बन्धित कार्ड छपने से लेकर दुल्हन की शादी के जोड़े से लेकर आभूषण, घर-गृहस्थी का सामान की खरीदारी से लेकर सारी तैयारियां हो चुकी थीं।

खबर पढक़र प्रशासन से अनुमति लेने पहुंचे मगर…
अचानक मीडिया में आई खबरों से पता चला कि सीमा पर भारत-पाकिस्तान के बीच हमलों के चलते किसी भी आयोजन के लिए प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य है। खबर पढ़ते ही संस्था के सांई भक्त अनुमति लेने आयोजन स्थल सम्बन्धित एरोड्रम पुलिस स्टेशन पहुंचे। आयोजक सांई भक्तों के अनुसार एरोड्रम पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने कहा कि अनुमति देने का अधिकार हमारे पास नहीं है, इसके लिए आप एसीपी के पास जाइये। जब एसीपी कार्यालय पहुंचे तो यहां भी एसीपी ने जिला प्रशासन के आदेश का हवाला देते हुए सामूहिक विवाह की अनुमति देने से मना कर दिया।


दिन का आयोजन होने के बावजूद अनुमति नहीं… से आयोजक हैरान
सांई भक्त आयोजक के अनुसार उन्होंने एसीपी से सामूहिक विवाह की सारी तैयारियों का हवाला देते हुए खूब मिन्नतें की। उन्हें बताया कि यह सिर्फ दिनभर का ही आयोजन है। विवाह के सारे कार्यक्रम सुबह से शुरू होंगे। दिन में ही बरात निकलेगी और रात होने के पहले शाम तक विदाई हो जाएगी… मगर इसके बावजूद पुलिस प्रशासन ने सामूहिक विवाह की अनुमति नहीं दी।

वर-वधू पक्ष के परिजनों के सारे अरमान अधूरे रह गए
आखिरकार आयोजक सांई भक्तों को सामूहिक विवाह का आयोजन रद्द करना पड़ा। सामूहिक विवाह का आयोजन अचानक रद्द होने से जहां हल्दी और मेहंदी लगने से लेकर शादी का जोड़ा पहनने वाली युवतियो के सारे सपने टूट गए, वहीं वर-वधू पक्ष के सारे अरमानों पर पानी फिर गया। आयोजक से लेकर वर-वधू पक्ष के परिजन इस सबके लिए पाकिस्तान को पानी पी-पी कर कोस रहे हैं। सांई भक्तों ने कहा कि सामूहिक विवाह का यह 5वां आयोजन था। इसके पहले 44 युवतियों के हाथ पीले करवा चुके हैं।

Share:

  • बेरोजगारों के लिए आज सिटी बस की यात्रा मुफ्त

    Sun May 11 , 2025
    रोजगार मेले तक आने – जाने वाले सभी शिक्षित दशहरा मैदान तक आने-जाने का किराया नहीं लगेगा इन्दौर। महापौर रोजगार मेले तक जाने और वापस आने वाले शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को सिटी बस का किराया नहीं लगेगा। जिला व्यापार उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने बताया कि दशहरा मैदान में लगे बेरोजगारों के लिए सिटी बस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved