img-fluid

वनडे क्रिकेट रिटायरमेंट पर रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं उस दिन खेलना बंद कर दूंगा, जब मुझे…

May 12, 2025

नई दिल्‍ली । T20 वर्ल्ड कप 2024(T20 World Cup 2024) जीतकर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट(International Cricket) से रिटायरमेंट(Retirement) लेने वाले रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट(Test cricket) को भी अलविदा कहा है। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि वे वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते रहेंगे। अब उन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके भविष्य को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब दिया है। रोहित शर्मा ने बताया है कि उन्हें इस बात का पूरा एहसास है कि कब उन्हें खेल से हटना है। हिटमैन ने ये भी दावा नहीं किया है कि वे 2027 के वनडे विश्व कप में खेलेंगे या नहीं।

एक लंबे इंटरव्यू में रोहित ने यह स्पष्ट किया कि उन्होंने अभी तक खेल को समाप्त नहीं किया है। उन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने खेलने के अंदाज पर कहा, “पहले मैं पहले 10 ओवर में 30 गेंदें खेलता था और सिर्फ 10 रन बनाता था, लेकिन अगर मैं अब 20 गेंदें खेलता हूँ, तो मैं 30, 35 या 40 रन क्यों नहीं बना सकता? और जिन दिनों मैं तेजी से आगे बढ़ता हूं, एक्सीलेटर दबाता हूं, तो पहले 10 ओवर में 80 रन बनाना बिल्कुल भी बुरा नहीं है। अब मैं ऐसा ही सोचता हूं।”


उन्होंने आगे कहा, “मैंने यह कर दिखाया है; मैंने वो रन बनाए हैं जो मुझे बनाने थे। अब, मैं क्रिकेट को एक अलग तरीके से खेलना चाहता हूं। मैं इनमें से किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले रहा हूं। यह मत सोचो कि चीजें बस ऐसे ही चलती रहेंगी, कि मैं 20 या 30 रन बनाता रहूंगा और खेलता रहूंगा। जिस दिन मुझे लगेगा कि मैं मैदान पर वो नहीं कर पा रहा हूं, जो मैं करना चाहता हूं, मैं खेलना बंद कर दूंगा। यह पक्का है, लेकिन अभी, मैं जानता हूं कि मैं जो कर रहा हूं, उससे अभी भी टीम को मदद मिल रही है।”

रोहित शर्मा भारत की वनडे टीम में अहम स्तंभ रहे हैं। उन्होंने 273 मैचों में 48.76 की शानदार औसत से 11,168 रन बनाए हैं। उनकी अगुआई में भारत ने 2024 में टी20 विश्व कप और इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी जीती, जिससे सफेद गेंद वाले क्रिकेट में उनकी विरासत और मजबूत हुई। वे भारत के लिए व्हाइट बॉल आईसीसी टूर्नामेंट में कप्तानी करते हुए सिर्फ दो ही मैच हारे हैं। इनमें एक वर्ल्ड कप 2023 फाइनल और एक टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल था।

Share:

  • गर्मी के मौसम में आंधी-तूफान और बारिश का दौर... आज उत्तर-पश्चिम व मध्य भारत के राज्यों में अलर्ट

    Mon May 12 , 2025
    नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) समेत उत्तर-पश्चिम भारत (North-West India.) के अधिकांश क्षेत्रों में अगले दो दिन आंधी-तूफान, बारिश और बिजली गिरने (Thunderstorms, rain and lightning) की संभावना बनी हुई है। इसके बाद इसमें कुछ कमी आ सकती है। बिहार समेत पूर्वी भारत के अधिकांश इलाकों में 15 मई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved