छतरपुर। बाबा बागेश्वर धाम (Baba Bageshwar Dham) के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) की बच्चे के साथ वाली एक वीडियो सोशल मीडिया पर फैल रही है। इसमें बाबा बागेश्वर एक महिला और उसके बच्चे से बातचीत करते दिखाई देते हैं। बच्चे को बड़ा कुर्ता पहने देख, अपने साथ वाले लोगों से कपड़े दिलाने की बात भी कहते सुनाई देते हैं। इसके बाद पहले बच्चे को बुलाकर पूछते हैं- ओय सुन, बाबा बनेगा? तो बच्चा बोला…
बाबा बनने की बात पर बच्चा मना कर देता है। मना करने पर धीरेंद्र शास्त्री पूछते हैं, फिर क्या बनेगा? इस पर बच्चा कहता है पुलिस। धीरेंद्र शास्त्री बच्चे की बात को धोहराते हुए कहते हैं, पुलिस बनेगा। फिर पूछते हैं- पढ़ता है। इस पर बच्चा हल्के से सिर को हिलाते हुए दिखाई देता है। तभी पीछे से बच्चे की मां कहती है कि नहीं। और फिर बच्चे की मां अपनी कहानी (व्यथा) सुनाने लगती है।
धाम पर एक नन्हे बच्चे की पुकार सुनते पूज्य सरकार… | #reelsvideo #bageshwardhamsarkar #shortvideo #ytshortsvideo #bageshwardham pic.twitter.com/Xk3rMxycft
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) May 11, 2025
दरअसल ये वीडियो बागेश्वर धाम सरकार के एक्स अकाउंट पर पोस्ट किए गए हैं। इनके मुताबिक धाम पर आए नन्हे बच्चे और उसकी मां से बाबा बागेश्वर ने मिलकर बच्चे की बात सुनी। मां और बेटा देखने पर आवारा और फकीर सी दिखाई देते हैं। बातचीत के दौरान धीरेंद्र शास्त्री महिला से पूछते हैं, यह बच्चा है। हां। इसके बाद बच्चे द्वारा बड़ा कुर्ता पहने होने पर पूछते हैं कि इतना बड़ा कुर्ता क्यों पहना हुआ है।
इसके बाद बाबा वहां मौजूद अपने भक्तों से कहते हैं कि इसको ले जाकर एक जोड़ी कपड़े दिलाकर लाओ। फिर बच्चे से पूछते हैं, कौन से कपड़े पहनेगा, टीशर्ट या जींस पैंट। इस पर बच्चा कहता है जींस पेंट। बाबा अपने पास खड़े किसी शख्स से कहते हैं- एक जोड़ी बढ़िया कपड़े पहनाकर लाओ। राजा बाबू बनाकर लाओ। तभी चुटीले अंदाज में पूछते हैं कि बाबा बनेगा और फिर बच्चा पुलिस बनने की बात कहता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved