
नई दिल्ली। भारतीय सेना को जल्द ही एक और बड़ी ताकत मिलने जा रही है। दरअसल, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी कि ISRO अगले महीने 18 जून की तारीख को ईओएस-09 सैटेलाइट को लॉन्च करने जा रहा है। इस सैटेलाइट को रीसैट-1बी के नाम से भी जाना जाता है। बता दें कि इसरो इस सैटेलाइट को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया जाएगा।
इसरो की ओर से इस सैटेलाइट को पीएसएलवी-सी61 एक्सएल प्रक्षेपण यान से लॉन्च किया जाएगा। ये यान 1,710 किलोग्राम वजनी ईओएस-09 सैटेलाइट को 529 किलोमीटर ऊंची कक्षा में ले जाएगा। बता दें कि भारत का यह सैटेलाइट सी-बैंड सिंथेटिक अपर्चर रडार से सुसज्जित है, जो मौसम की स्थिति की परवाह किए बिना, दिन और रात, पृथ्वी की सतह के हाई-रिज़ॉल्यूशन फोटोज प्रदान करेगा।
ईओएस-09 उपग्रह रीसैट सीरीज का सातवां सैटेलाइट है और इससे देश के रक्षा अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है। यह सैन्य योजना और संचालन के लिए महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेगा और इसका उपयोग आपदा प्रबंधन और प्राकृतिक संसाधनों की निगरानी के लिए भी किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved