img-fluid

MP कांग्रेस के विधायकों को मिला नया टास्क, खुद के खर्चे पर करना होगा यह काम

May 12, 2025

भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस (Congress) लगातार बदलाव करने में जुटी है, पिछले कुछ चुनावों में लगातार मिली हार के बाद कांग्रेस अपने कैडर को जमीनी स्तर पर मजबूत करने में जुटी है, जिसमें सोशल मीडिया का भी अहम रोल है. कांग्रेस जल्द ही अपने विधायकों, जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों के अलावा दूसरे सभी नेताओं को प्रशिक्षण देने वाली है. लेकिन कांग्रेस ने विधायकों को निर्देश दिए हैं कि 9 से 15 जून के बीच होने वाली इस ट्रेनिंग में कांग्रेस विधायकों को एक निश्चित राशि बतौर पार्टी के पास जमा करनी होगी, यानि विधायकों को यह ट्रेनिंग खुद के खर्चे पर लेनी होगी, जिसमें सोशल मीडिया और एआई भी शामिल है.

दरअसल, एमपी में कांग्रेस के सभी विधायकों को बारीकियां सिखाई जाएंगी, इसके लिए भोपाल में मीटिंग होने वाली है. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने भी बैठक में यह तय किया था, अब कांग्रेस की आइडियोलॉजी के हिसाब से कांग्रेस के विधायकों, जिलाध्यक्षों, प्रदेश पदाधिकारियों से लेकर ब्लॉक, मंडलम, सेक्टर और बूथ स्तर तक लगातार प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें कांग्रेस पार्टी का इतिहास, राजनीतिक सफरनामा से लेकर आज के दौर में आया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भी शामिल रहेगा. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर कांग्रेस विधायकों को यह दक्षता रखनी होगी कौन सी चीज सही है और कौन सी चीज नहीं है.


इसके अलावा वर्तमान में एआई के युग में फेक न्यूज और कंटेंट को भी पहचानना होगा, विरोधी दल की तरफ से सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जो दुष्प्रचार किया जाता है उसे रोकना होगा और यह समझना होगा कि उसमें कैसे टारगेट किया जाए. सभी विधायकों को मोबाइल मैनेजमेंट से लेकर चुनाव प्रबंधन के गुर भी सिखाए जाएंगे. क्योंकि कांग्रेस के सभी विधायकों को सोशल मीडिया में दक्ष होना होगा, जिसमें वॉट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम का रोल सबसे अहम रहता है.

बताया जा रहा है कि कांग्रेस की तरफ से विधायकों के साथ-साथ दूसरे पदाधिकारियों को यह ट्रेनिंग एक्सपर्ट्स की तरफ से दी जाएगी. हालांकि कांग्रेस के जो विधायक इस ट्रेनिंग में शामिल होंगे उन्हें कुछ राशि जमा करनी होगी, यह प्रशिक्षण 9 से 15 जून के बीच दो से तीन दिन तक चलेगा. ऐसे में अब एक हफ्ते तक कांग्रेस के सभी विधायक, जिलाध्यक्ष और दूसरे पदाधिकारी भोपाल में डेरा जमाएंगे.

वहीं कांग्रेस विधायकों को दी जाने वाली ट्रेनिंग पर बीजेपी ने निशाना साधा है, बीजेपी विधायक और पार्टी के महामंत्री भगवानदास सबनानी ने कहा ‘कांग्रेस कुछ भी करके देख ले यही हाल रहेगा, कांग्रेस ने सब कुछ किया पर कुछ नहीं कर पा रहे है, क्योंकि उनकी पार्टी की कोई नीति नहीं है. इसके बाद भी कांग्रेस के नेता खुद ही आपस में लड़ते नजर आएंगे. उन्होंने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा ‘सेना ने ऑपरेशन सिंदूर जैसा बड़ा ऑपरेशन को अंजाम दिया है, लेकिन कांग्रेस को सिर्फ संवेदनशील विषयों पर राजनीति करनी है, हमारी सरकार आतंकवादियों से बदला ले रही है.’

Share:

  • विराट कोहली ने लिया संन्यास, तो सचिन तेंदुलकर ने खोला 12 साल पुराना राज

    Mon May 12 , 2025
    नई दिल्ली: विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने एक फैसले से करोड़ों भारतीयों को बड़ा झटका दिया है. उन्होंने अचानक टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. विराट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Virat Instagram Account) पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए संन्यास का ऐलान किया. वह अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट (ODI Format) में टीम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved