
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया युद्ध विराम (Ceasefire between India and Pakistan) को अपनी कूटनीतिक जीत बताया है. ट्रंप ने दावा किया कि उनकी मध्यस्थता से ही दोनों देशों में संभावित परमाणु युद्ध रुका है, इस युद्ध को रोकने के लिए उन्हें खुद पर गर्व भी है. इसके साथ ही ट्रंप ने यहा भी कहा कि वह अब दोनों देशों के साथ व्यापार बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे. ट्रंप ने चेतावनी भरे शब्दों में ये भी कहा कि अगर जंग नहीं रुकती तो वो दोनों देशों से व्यापार भी खत्म कर देते.
ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि शनिवार को मेरे प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच एक पूर्ण और तत्काल सीजफायर करवाया. मुझे लगता है कि यह स्थायी रहेगा. दोनों देशों के पास बहुत सारे न्यूक्लियर हथियार हैं और यह एक खतरनाक टकराव की स्थिति थी, जिसे हमने रोका. ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्होंने व्यापार को दबाव का हथियार बनाया और इस कूटनीति ने काम किया. अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी बताया कि उन्होंने दोनों देशों से कहा कि अगर आप नहीं रुकते तो अमेरिका व्यापार नहीं करेगा. अमेरिका की ओर से सामने आए ट्रंप के इस दावे से यह संकेत मिलता है कि वैश्विक महाशक्तियां दक्षिण एशिया के हालात को लेकर बेहद सतर्क हैं और किसी भी स्थिति में परमाणु युद्ध को रोकना चाहती हैं. हालांकि पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन हो चुका है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved