img-fluid

32 लाख सोलर पंप, 500 करोड़ की योजना… किसानों की जिंदगी बेहतर करने में जुटी MP सरकार

May 13, 2025

बालाघाट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की मोहन सरकार (Mohan Government) किसानों के लिए बड़ी सौगात लेकर आई है। लांजी में पुलिस कर्मियों के लिए आउट-ऑफ-टर्न पदोन्नति (Out-of-turn promotions for Police personnel) समारोह में शामिल हुए सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने बताया कि एमपी सरकार किसानों की जिंदगी बेहतर करने के लिए किन योजनाओं पर काम कर रही है। उन्होंने किसानों की बेहतरी के लिए शुरू की गई डॉ भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि किसानों की जिंदगी बेहतर बनाने के लिए एक नहीं 32 लाख सोलर पंप हमारी सरकार के माध्यम से दिए जाएंगे। इसके साथ ही गायों के उत्पादन को बढ़ावा और किसानो की आय को बढ़ाने के लिए 500 करोड़ रुपये की धनराशि रखी गई है।


सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां जो जो पशुपालक हैं, जिनके घर गौ माता हैं और जिनसे दूध का उत्पादन करते हैं, एक बार जरा हाथ खड़े कीजिए। सीएम ने कहा कि आज मध्य प्रदेश का दुग्ध उत्पादन 9 पर्सेंट है, इसे बढ़ाकर 20 पर्सेंट तक ले जाना है। हम इस पर लगातार काम कर रहे हैं। अगर आप गाय-भैंस पालना चाहते हैं तो आपका दूध सरकार खरीदेगी। जहां जहां गौशाला हैं और अच्छी चल रही हैं, वहां हर गाय को 20 रुपये के बजाय 40 रुपये देना शुरू कर देंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा, “किसानों की जिंदगी बेहतर बनाने के लिए एक नहीं 32 लाख सोलर पंप हमारी सरकार के माध्यम से दिए जाएंगे…आज हमारा दूध का उत्पादन 9% हैं… आपको किसी भी बिचौलिये की जरूरत नहीं है। आपको सरकार की तरफ से सीधा अनुदान मिलेगा। 25 गाय या भैंस खरीदने पर आपको 25 फीसदी का अनुदान सीधा सरकार की तरफ से मिलेगा। इसके अलावा आठ यूनिट तक यानी 200 गाय-भैंस खरीद सकते हो। किसानों की आय बढ़ाने के लिए हमारे द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना चालू की गई है जिसके माध्यम से हमारे सभी गाय उत्पादन करने वाले सभी किसानों की आय बढ़ाने के लिए हमने लगभग 500 करोड़ रुपए की धनराशी रखी है।

Share:

  • न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग नहीं सहेगा भारत, आतंकी हमले का कड़ा जवाब दिया जाएगा, बोले- पीएम मोदी

    Tue May 13 , 2025
    नई दिल्ली. प्रधानमंत्री (PM) मोदी (Modi) ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद पहली बार देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते दिनों में दुनिया ने भारत का सामर्थ्य और संयम दोनों देखा. उन्होंने देश की तीनों सेनाओं, वैज्ञानिकों को सैल्यूट (Salute) किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने पाकिस्तान को करारा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved