img-fluid

Jammu Kashmir: गोलीबारी में मारे गए कश्मीरियों को भुलाया जा रहा, उमर अब्दुल्ला ने जताई नाराजगी

May 14, 2025

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के मुख्यमंत्री (CM) उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने हालिया आतंकी घटनाओं (Terrorist incidents) पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोग बाहर आए और कहा कि हम इसका समर्थन नहीं करते, पहलगाम हमले के बाद जनता खुद बाहर आकर इसका विरोध किया. अब्दुल्ला ने सीमा पार गोलाबारी के पीड़ितों की राष्ट्रीय मीडिया में कम चर्चा पर भी सवाल उठाया और श्रीनगर-जम्मू में ड्रोन गतिविधियों को अभूतपूर्व बताया. उमर अब्दुल्ला से इंडिया टुडे टीवी के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई ने खास बातचीत की है.


राजदीप सरदेसाई: पहले पहलगाम हमला, फिर ऑपरेशन सिंदूर और फिर सीमा पार से गोलीबारी. आपके राज्य की जनता ने इन दो हफ्तों को कैसे झेला?

उमर अब्दुल्ला: बीते दो सप्ताह में जो भी हुआ बहुत अप्रत्याशित था. पहलगाम की घटना अचानक हुई. पिछले चार-पांच सालों से जम्मू-कश्मीर में शांति थी. लेकिन, शांति का माहौल ऐसे टूटेगा, इसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. भारत की ओर से की गई कार्रवाई के जवाब में पाकिस्तान ने जो गोलीबारी कि उससे वो इलाके भी चपेट में आए जो अब तक पूरी तरह से सुरक्षित थे. हमने पूंछ, उरी जैसे सीमावर्ती इलाकों में 100 से ज्यादा लोगों को खोया है.

इतना ही नहीं, जम्मू जैसे इलाकों में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए, जो अब तक अभूतपूर्व रही हैं. 1971 के युद्ध के बाद इस प्रकार की गतिविधियां जम्मू में नहीं देखी गईं थी.

राजदीप सरदेसाई: पहलगाम में आतंकियों ने हिंदू और मुस्लिम के बीच भेदभाव करने की कोशिश की. क्या इससे कश्मीरियों के बीच आक्रोश बढ़ गया है?

उमर अब्दुल्ला: इसमें कोई दो राय नहीं है कि लोगों के बीच हमले को लेकर आक्रोश है. लोग स्वत: बिना किसी नेतृत्व के बाहर आकर प्रदर्शन किया. यह न कोई सरकारी योजना थी, न किसी राजनीतिक दल का प्रयास. यह पूरी तरह से लोगों की प्रतिक्रिया थी. श्रीनगर, गांवों और अन्य जिलों में लोग बाहर आए खुलकर कहा कि ऐसे हिंसा का वह समर्थन नहीं करते हैं.

लोगों ने यह साफ कर दिया कि आतंकियों ने हमारे नाम पर हमला किया. लेकिन यह हमारी सोच नहीं है. हम ऐसा नहीं चाहते, ऐसा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

राजदीप सरदेसाई: निर्दोष लोगों के मारे जाने के बाद क्या पाकिस्तान के प्रति लोगों में गुस्सा बढ़ा है? क्या लोग महसूस कर रहे हैं कि पाकिस्तान प्रयोजित आतंकवाद ने प्रदेश का बहुत कुछ छिना है?

उमर अब्दुल्ला: अगर पहलगाम हमले के खिलाफ गुस्सा नहीं होता तो लोग बाहर नहीं आते. किसी ने उन्हें बाहर आने को मजबूर नहीं किया. लेकिन इसके साथ एक बात और है कि पहलगाम में मारे गए 26 लोगों की चर्चा खूब हुई. लेकिन सीमा पर जो गोलीबारी में निर्दोष लोगों की जान गई उसके बारे में उतनी बात नहीं हो रही है. ऐसा लगता है कि मानो उनकी मौतें कोई मायने नहीं रखती हैं.

सीमा पर से हुए हमले में हमने सिख, मुस्लमान, हिंदू — सभी को खोया है. हमने बीएसफ के जवान को खोया. हमारे गुरुद्वारे, मंदिर और मदरसों को निशाना बनाया गया. लेकिन, राष्ट्रीय तौर पर इसपर इतनी बातचीत नहीं हुई.

Share:

  • शरीफ की घोर बेइज्जती... ऑपरेशन सिंदूर की पाकिस्तान में भी हो रही तारीफ

    Wed May 14 , 2025
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज पाकिस्तान (Pakistan) को कड़ी चेतावनी देते हुए दो टूक कहा कि भारत शांति चाहता है लेकिन अगर उसकी ओर से किसी तरह का आतंकवादी या सैन्य दुस्साहस (Terrorist or Military Misadventure) किया जाता है तो भारत उसे मिट्टी में मिलाने में कोई कसर नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved