img-fluid

इंदौर : सुपर कॉरिडोर की 9 लाख स्क्वेयर फीट जमीन पर बनेगा प्रदेश का सबसे बड़ा मनोरंजन केंद्र

May 14, 2025

रिक्रिएशन उपयोग की जमीन पर अब प्राधिकरण खुद बनाएगा मल्टीपर्पज स्टेडियम, बड़े कॉन्सर्ट, एग्जीबिशन से लेकर अन्य सभी तरह के यहां हो सकेंगेआयोजन

इंदौर, राजेश ज्वेल
सुपर कॉरिडोर (Super Corridor)  पर योजना 151 और 169बी में लगभग 9 लाख स्क्वेयर फीट (9 lakh square feet) जमीन (land) प्राधिकरण (IDA) के पास रीक्रिएशन उपयोग की मौजूद है, जो एमपीसीए (MPCA) ने भी क्रिकेट स्टेडियम के लिए सस्ते में मांगी थी। मगर अब इस जमीन को अब प्रदेश के सबसे बड़े मनोरंजन केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा। प्राधिकरण की आज होने वाली बोर्ड बैठक में इस जमीन पर मल्टीपर्पज स्टेडियम बनाए जाने के लिए आर्किटेक्ट कंसल्टेंट की नियुक्ति के टेंडर जारी करने का निर्णय लिया जाएगा। यहां पर बड़े म्यूजिक शो, नाट्य मंचन के साथ एग्जीबिशन सहित अन्य गतिविधियां हो सकेंगी, जिसमें स्पोटर््स से जुड़े आयोजन भी शामिल रहेंगे। इंदौर में अभी दिलजीत, अरिजित सहित अन्य बड़े म्यूजिक शो निजी जमीन पर आयोजित होते हैं। अब प्राधिकरण इस तरह के कॉन्सर्ट के लिए एक आधुनिक सेंटर तैयार करेगा।

देश में कॉन्सर्ट इकोनॉमी का एक नया और बड़ा सेक्टर है, जिससे राज्य सरकारें अच्छी कमाई कर सकती हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों को इस कॉन्सर्ट इकोनॉमी को अपनाने की सलाह भी पिछले दिनों दी थी। उसी तारतम्य में है मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, जो कि नवाचार में पीछे नहीं रहते और अपने कार्यकाल में कई ऐसे नए सफल प्रयोग कर चुके हैं। उन्होंने भी इस तरह के प्रोजेक्ट को पसंद किया। अभी 16 मई को इंदौर में रियल इस्टेट सेक्टर से जुड़ी रीजनल ग्रोथ समिट भी आयोजित की जा रही है। उसके पूर्व आज प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में कॉन्सर्ट सेंटर तैयार करने का प्रस्ताव शामिल किया गया है। नगरीय प्रशासन और विकास विभाग के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला ने भी अपनी समिट में भी इस तरह के सेंटर को उपयोगी बताया और प्राधिकरण के अफसरों को इस दिशा में भी काम करने को कहा। संभागायुक्त और प्राधिकरण अध्यक्ष दीपक सिंह का कहना है कि सुपर कॉरिडोर पर जो रीक्रिएशन उपयोग, जिसमें स्टेडियम भी आता है, उसके लिए भूखंड एसटीडी-वन मौजूद है। योजना 151 और 169-बी के सेक्टर-बी में 82588 वर्गमीटर यानी लगभग 9 लाख स्क्वेयर फीट जमीन का उपयोग अब मल्टीपर्पज स्टेडियम बनाने में किया जाएगा और यह इंदौर शहर के साथ-साथ प्रदेश के लिए भी एक बड़ी सौगात रहेगी, जिसमें खेल गतिविधियों के अलावा अंतर्राष्ट्रीय स्तर के म्यूजिक शो, नाट्यमंचन से लेकर एग्जीबिशन से लेकर अन्य तमाम आयोजन हो सकेंगे। इस तरह के कॉन्सटर्स और गतिविधियों के लिए जिस तरह का इन्फ्रास्ट्रक्चर चाहिए उसे प्राधिकरण द्वारा विकसित किया जाएगा। इसके लिए देश के ख्यातनाम ईवेंट और बड़े शो ऑर्गेनाइजरों से भी चर्चा की जाएगी। आज की बोर्ड बैठक में आर्किटेक्ट कंसल्टेंट नियुक्त करने के लिए टेंडर जारी करने पर निर्णय लेंगे। वहीं प्राधिकरण सीईओ आरपी अहिरवार के मुताबिक बोर्ड बैठक में आईएसबीटी के संचालन, स्टार्टअप पार्क, कन्वेंशन सेंटर के अलावा टीपीएस-8 और एमआर-11 के निर्माण में आ रही बस्तियों के व्यवस्थापन सहित सीनियर सिटीजन के लिए बनी बिल्डिंग के टेंडर मंजूरी सहित अन्य विषयों पर भी निर्णय होना है।

मुख्यमंत्री के साथ आला अफसरों ने पसंद की अग्रिबाण की सलाह
प्रधानमंत्री मोदी जी ने कॉन्सर्ट इकानॉमी का जो आइडिया मुख्यमंत्रियों को दिया उसी संदर्भ में अग्रिबाण ने पिछले दिनों इंदौर आए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को स्टेडियम की जमीन को इसके लिए उपयोग करने की जानकारी दी और साथ में यह भी बताया कि इंदौर में इस तरह के आयोजनों के लिए अभी कोई स्थान है भी नहीं। मुख्यमंत्री ने इसे पसंद किया और भोपाल-इंदौर के आला अफसरों को भी सलाह पसंद आई, जिस पर अब अमल किया जा रहा है।

स्टेडियम की जमीन के लिए मिला था 200 करोड़ का सिंगल टेंडर
प्राधिकरण ने पिछले दिनों स्टेडियम की इस 20 एकड़ जमीन को टेंडर के जरिए बेचने के प्रयास किए और 200 करोड़ रुपए का सिंगल टेंडर प्राप्त हुआ और प्राधिकरण ने जो आरक्षित कीमत 23800 रुपए प्रति वर्ग मीटर तय की थी उसमें सिर्फ एक रुपए बढ़ाकर टेंडर जमा किया। मगर प्राधिकरण ने इस सिंगल टेंडर को मंजूर नहीं किया। शहर के दो बड़े कारोबारियों ने यह टेंडर जमा किया था।

Share:

  • 95 करोड़ की टोपी बैंक को भी पहनाई धोखाधड़ी में गिरफ्तार कारोबारियों ने

    Wed May 14 , 2025
    नर्मदा एक्स्ट्रूशंस लिमिटेड की सम्पत्तियां बैंक ने की जब्त, अब ऑनलाइन होगी नीलामी, 11 करोड़ की बैंक एलसी के दुरुपयोग में पिता-पुत्र को क्राइम ब्रांच ने दबोचा इंदौर। क्राइम ब्रांच (Crime Branch)  ने कल 11 करोड़ रुपए (Rs 11 crore) की धोखाधड़ी के मामले में नर्मदा एक्स्ट्रूशंस लिमिटेड (Narmada Extrusions Limited) के कर्ताधर्ता प्रवीण मित्तल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved