
इंदौर। नगर निगम (Municipal council) द्वारा इस साल मानसून (Monsoon) के मौसम में 25000 स्थानों पर बारिश (Rain) के पानी को जमीन में उतारने का काम किया जाएगा। इसके साथ ही शहर में 300 स्थानों (300 places) पर रिचार्ज शाफ्ट बनाए जाएंगे। निगम द्वारा पिछले साल भूमि में जल पहुंचाने में अच्छा काम करने वालों का 15 मई को सम्मान किया जाएगा।
यह फैसला महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में हुई निगम के प्रमुख अधिकारियों की बैठक में लिया गया। कल आयोजित की गई इस बैठक में महापौर ने कहा कि अब हमें मानसून के मौसम में सबसे ज्यादा जोर इस बात पर देना है कि बारिश का पानी ज्यादा से ज्यादा जमीन के अंदर जा सके। इस पानी के जमीन में जाने से जमीन के अंदर का वाटर लेवल अच्छा होता है। नलकूप में पानी की आवक बनी रहती है, जिससे लोगों की पानी की आवश्यकता पूरी होती है।
बैठक में यह तय किया गया कि 15 मई को रवींद्र नाट्यगृह में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पिछले वर्ष बारिश के पानी के संग्रहण के कार्य में सराहनीय योगदान देने वाले प्रमुख व्यक्तियों और संस्थाओं का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में व्यापारी एसोसिएशन, मॉल, होटल, मैरिज गार्डन और रहवासी संघ के पदाधिकारियों को बुलाया जाएगा। इसके साथ ही आयुक्त शिवम वर्मा के सुझाव पर यह भी फैसला लिया गया कि जिन कॉर्पोरेट घरानों द्वारा अपने सीएसआर फंड का उपयोग भूमिगत जल स्तर को ऊंचा उठाने में किया गया है, ऐसे सभी कॉर्पोरेट घरानों के प्रमुखों का भी सम्मान किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने जानकारी दी कि इस साल 25000 स्थानों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग का काम करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही 300 स्थानों पर रिचार्ज शाफ्ट बनाने का लक्ष्य भी रखा गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved