img-fluid

‘ऑपरेशन सिंदूर’ सफल, अब PM मोदी से ये गुहार लगा रहे कश्मीरी

May 14, 2025

डेस्क: पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर का पर्यटन उद्योग पर संकट गहराने लगा है. इस वीभत्स हमले के बाद जम्मू-कश्मीर घूमने जाने को लेकर पर्यटकों का मोह भंग हो रहा है. हमले के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और फिर भारत-पाकिस्तान में छिड़े संघर्ष ने स्थिति को और खराब कर दिया. कश्मीरी लोग पर्यटन को लेकर खासे चिंतित है, और अब इसमें सुधार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से गुहार लगा रहे हैं.

बदले हालात में भारी नुकसान झेल रहे केंद्र शासित प्रदेश के पर्यटन उद्योग को उम्मीद है कि पीएम मोदी इस अहम क्षेत्र को पुनर्जीवित करने में मदद करेंगे. पर्यटन से जुड़े लोगों ने पीएम मोदी से सार्वजनिक अपील जारी करने और कश्मीर में पर्यटकों की सुरक्षा के बारे में आश्वस्त करने का अनुरोध किया है. पहलगाम हमले के बाद, घाटी में होटल और हाउसबोट खाली हो गए हैं और कई सालों के बाद यहां पर वीरानगी दिख रही है और कहीं पर कोई घूमता नजर नहीं आ रहा है.

ऐसी कठिन परिस्थिति में यहां के पर्यटन उद्योग का मानना ​​है कि सिर्फ पीएम मोदी ही पर्यटकों की सुरक्षा का आश्वासन देकर कश्मीर के पर्यटन को पुनर्जीवित करने में मदद कर सकते हैं. यहां के उद्योग जगत में व्याप्त निराशा का जिक्र करते हुए ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ कश्मीर (TAAK) के पूर्व अध्यक्ष फारूक अहमद खुथू ने कहा कि पीएम मोदी का एक मजबूत बयान घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के विश्वास को काफी बढ़ा सकता है.


उन्होंने आगे कहा, “पीएम मोदी ऐसे शख्स हैं जो पर्यटन क्षेत्र के लिए यह कर सकते हैं.” उन्होंने आगे कहा, “आतंकवाद को हराने के लिए, लोगों को कश्मीर आना चाहिए, इसकी प्राकृतिक सुंदरता को निहारना चाहिए और हमारे आतिथ्य का अनुभव भी करना चाहिए.” खुथू ने घाटी में पर्यटन की दुर्दशा पर दुख जताते हुए कहा कि लंबे समय बाद पहली बार एक भी पर्यटक कश्मीर में नहीं रुका है.

उन्होंने कहा, “कई ट्रैवल एजेंट, होटल व्यवसायी और ट्रांसपोर्टर्स ने अपने बिजनेस के लिए वित्तीय संस्थानों से लोन ले रखा है. ऐसे में हम सभी संकट में हैं.” उन्होंने केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया.

इसी तरह जम्मू-कश्मीर होटलियर क्लब के अध्यक्ष मुश्ताक अहमद चाया ने भी चिंता जताई. उन्होंने पर्यटन मंत्रालय से पुनरुद्धार की कोशिशों का समर्थन जारी रखने का आह्वान किया और बताया कि होटलियर्स क्लब उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और पीएम मोदी से मिलने का समय मांगने की योजना बना रहा है.

उन्होंने भी पीएम मोदी से गुहार लगाते हुए कहा, “उनकी आवाज कश्मीर और पूरे भारत के लिए बहुत अहम है. पीएम मोदी के नेतृत्व में पर्यटक फिर से घाटी में आना शुरू कर देंगे. यह पुनर्निर्माण और आगे बढ़ने का समय है.” चाया ने भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले दिनों हुए सीजफायर को स्थायी शांति के लिए अहम बताया. साथ ही देशभर के यात्रियों से कश्मीर लौटने की अपील भी की.

सीजफायर पर उन्होंने कहा, “संघर्षविराम के लिए मैंर पूरे भारत को बधाई देना चाहता हूं, खासकर प्रधानमंत्री मोदी को इस तरह का समझदारी भरा फैसला लेने के लिए. वह हमेशा समझदारी भरा फैसला लेते हैं. यह सीजफायर एक बहुत अच्छा और स्वागत योग्य कदम है.”

Share:

  • India's clear statement - Pakistan should vacate PoK first, only then bilateral talks will take place

    Wed May 14 , 2025
    New Delhi. After the ceasefire between India and Pakistan, India has clearly told the neighboring country Pakistan that first it will have to vacate Pakistan occupied Kashmir (PoK), only then bilateral talks can start and all the issues can be resolved. Foreign Ministry spokesperson Randhir Jaiswal said in a press conference on Tuesday that our […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved