img-fluid

बीएसएफ के जवान पूर्णम कुमार शॉ को भारत को सौंप दिया पाकिस्तान ने

May 14, 2025


नई दिल्ली । पाकिस्तान ने (By Pakistan) बीएसएफ के जवान पूर्णम कुमार शॉ (BSF jawan Purnam Kumar Shaw) को भारत को सौंप दिया (Handed over to India) । आज सुबह 10:30 बजे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कांस्टेबल पूर्णम कुमार शॉ को अटारी-वाघा सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ अधिकारियों को सौंपा।


बीएसएफ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 23 अप्रैल 2025 को फिरोजपुर सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान कांस्टेबल पूर्णम कुमार शॉ गलती से सीमा पार कर पाकिस्तान की ओर चले गए थे, जिसके बाद उन्हें पाक रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था। पिछले लगभग 20 दिनों से बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच लगातार बातचीत और समन्वय के बाद आज उनकी सकुशल वापसी सुनिश्चित हुई। जवान के परिजनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की।

जवान पूर्णम कुमार शॉ की पत्नी रजनी शॉ ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उनके पति ने उन्हें वीडियो कॉल किया है। वह शारीरिक रूप से एकदम फिट हैं और जल्द घर आएंगे। रजनी ने बताया कि 23 दिन बाद पति से बात करने के दौरान वे भावुक हो गईं और उन्हें भावुक देखकर पति भी भावुक हुए। पति की वतन वापसी पर रजनी ने कहा, “यह सभी के योगदान से संभव हो पाया है। मैं पीएम मोदी का आभार जताना चाहती हूं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी काफी सपोर्ट किया है।

 

वीडियो कॉल पर 23 दिन बाद पति से बात करने पर आज बहुत खुशी हो रही है। पहले तो मुझे विश्वास नहीं हो रहा था। उनकी वतन वापसी पर परिवार में सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई है। अब वह घर आएंगे तो उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा।” रजनी ने बताया कि भारत-पाक के तनाव के बीच हम लोग काफी डरे हुए थे कि अब क्या होगा। लेकिन, भारत सरकार के सहयोग से मेरे पति वतन लौटे हैं।”

जवान पूर्णम कुमार के पिता भोला नाथ शॉ ने कहा कि मेरा बेटा भारत लौटा है। मैं बहुत खुश हूं और मैं इसके लिए पीएम मोदी, गृह मंत्री और राजनाथ सिंह को धन्यवाद देता हूं। हम लोगों ने 23 दिन कैसे गुजारे हैं, इसे हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं। बेटे की वापसी के लिए हम लोगों ने काफी संघर्ष किया। आखिरकार हमारा संघर्ष काम आया है और आज मेरा बेटा भारत की जमीन पर पहुंचा। वह घर आएगा तो उसका जोरदार स्वागत किया जाएगा। मेरा बेटा भारत माता का सपूत है और वह आगे भी भारत माता की रक्षा के लिए तैनात होगा।”

Share:

  • मिलावटखोरों और नकली दवाओं के कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

    Wed May 14 , 2025
    लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि मिलावटखोरों और नकली दवाओं के कारोबारियों के खिलाफ (Against Adulterators and Dealers of fake Medicines) सख्त कार्रवाई की जाए (Strict Action should be Taken) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली दवाओं के कारोबार को ‘सामाजिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved