लाहोर। 13 मई को कराची के गवर्नर हाउस (Karachi Governor’s House) में एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। सिंध के गवर्नर कमरान तेस्सोरी (Kamran Tessori) ने एक गत्ते से बने भारतीय राफेल लड़ाकू विमान के मॉडल को जलाया और चाय पीते हुए पाकिस्तान की भारत पर जीत का ऐलान कर डाला। यह सब एक तथाकथित ‘थैंक्सगिविंग डे’ के तहत हुआ, जिसमें आतिशबाजी, देशभक्ति गाने और मिठाई बांटने का भी आयोजन था।
तेस्सोरी ने यह ड्रामा पाकिस्तान की फौज को सलामी देने के नाम पर किया, लेकिन हकीकत में ये एक हास्यास्पद नाटक से ज्यादा कुछ नहीं निकला। चाय की चुस्की लेते हुए उन्होंने 2019 में भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान के मशहूर बयान ‘चाय बहुत बढ़िया है’ का मजाक उड़ाया। लेकिन सच तो यह है कि वही बयान आज भी भारतीयों के दिल में गर्व से भरा हुआ है।
तेस्सोरी का वीडियो वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर पूछने लगे कि क्या अब पाकिस्तान की ताकत का पैमाना गत्ते जलाकर मापा जाएगा? हकीकत ये है कि पाकिस्तान अब प्रोपेगेंडा और गत्ते जलाकर ही अपनी सेना की शान बढ़ाने में लगा है, जबकि भारत अपनी तकनीक, ताकत और शौर्य से जवाब दे रहा है। दुनिया देख रही है कि असली ताकत किसके पास है, और किसके पास बस चाय की प्याली और झूठे जश्न हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved