
नई दिल्ली: आज सर्राफा बाजार (Bullion Market) में सोने की कीमत 1,800 रुपए गिरकर 95,050 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ (All India Bullion Federation) के अनुसार, आज सोने की कीमत 1,800 रुपए गिरकर 94,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. बुधवार को सोना 96,850 रुपए और 96,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमतों में भी लगातार चौथे दिन गिरावट जारी रही, जो 1,000 रुपए घटकर 97,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. पिछले बाजार सत्र में चांदी 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
सोने की कीमत पर वैश्विक कारकों का असर पड़ता है. सोने के रेट कई फैक्टर्स पर निर्भर करते हैं. बीते कुछ दिनों से वैश्विक स्तर पर कई बदलाव देखने को मिला है. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने और डॉलर के मजबूत होने के कारण सोने की कीमत में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है.
बता दें, रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध की मध्यस्थता, अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर वार्ता के चलते सेफ निवेश की मांग में कमी आई है. वहीं भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने के कारण भी जोखिम भरे इक्विटी में प्रति निवेशक की मांग भी बढ़ी है. जिसके कारण सोने की डिमांड में कमी आई है. सोने की कीमत 3 फीसदी तक गिर चुकी है एक हफ्ते के अंदर.
जानकारी के लिए बता दें, कि अमेरिका में सॉफ्ट इंफ्लेशन डेटा और अमेरिकी फेडरल बैंक की ओर से ब्याज दरों में कटौती की संभावना के बीच ही सोने के लिए एक निगेटिव सेंटीमेंट बना है. इस समय व्यापारी और निवेशक अपने लॉन्ग पोजीशन को खत्म कर रहे हैं और मुनाफावसूली कर रहे हैं. जिसके कारण अभी कुछ दिनों तक सोने की कीमत और कम हो सकती है.
इसपर अबंस फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिंतन मेहता ने कहा, निवेशकों के सुरक्षित-संपत्तियों से दूर जाने के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आ रही है. अमेरिका और चीन के बीच 90 दिन के लिए शुल्क कम करने पर सहमति बनने से बड़े पैमाने पर व्यापार युद्ध की आशंकाओं को कम कर दिया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved