img-fluid

करण जौहर ने कहा वह आगे भी स्टार किड्स को करते रहेंगे लॉन्च

May 16, 2025

मुंबई। करण जौहर (Karan Johar) ने अपने करियर में कई स्टार किड्स को लॉन्च किया है जिसमें आलिया भट्ट, वरुण धवन, अनन्या पांडे (Alia Bhatt, Varun Dhawan, Ananya Pandey) भी शामिल हैं। कई बार करण को इस वजह से ट्रोल भी किया गया है। उन्हें नेपो किंग भी कहा जाता है। करण को द फेस ऑफ बॉलीवुड हेट टैग दिया गया है और इस पर उन्होंने रिएक्ट किया और कहा कि वह आगे भी स्टार किड्स को लॉन्च करेंगे।

आउटसाइडर्स के साथ काम करने पर लोग नहीं बोलते
करण ने कहा, ‘सिनेमा के कुछ बुद्धिजीवी जो बाकी लोगों के बारे में तो बोलेंगे लेकिन अगर बात धर्मा प्रोडक्शंस की हो तो वे कुछ नहीं कहेंगे।’ करण ने कहा कि वह डायरेक्टर नीरज घायवान के साथ काम कर रहे हैं जो फिल्म इंडस्ट्री से नहीं हैं और इसे किसी ने नोटिस भी नहीं किया। करण ने नीरज की फिल्म अजीब दास्तान को प्रोड्यूस किया था और अब वह उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट होमबाउंड को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं।



करण ने कहा कि उनके पास नेगेटिविटी अपने-आप आ जाती है वो भी उन लोगों से जिन्हें वह जानते भी नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘कई लोग हैं जो पॉडकास्ट में आते हैं और मैंने नोटिस किया कि अचानक उनसे पूछा जाता है कि आप करण जौहर के बारे में क्या सोचते हैं? मेरा मतलब, क्यों? लेकिन उस इंसान का भी ओपीनियन होता है कि नहीं मैं उनसे नहीं मिलना चाहता। मेरे मन में यही होता है कि, लेकिन मैं तो तुम्हें जानता ही नहीं हूं।’

स्टार किड्स के साथ करेंगे काम
करण ने लोगों की इस धारणा को खारिज किया कि धर्मा प्रोडक्शन केवल स्टार किड्स को फेवर करता है। वह बोले, ‘यह सच नहीं है। आओ और हमारा रोस्टर देखो।’ करण ने यह भी कहा कि वह स्टार किड्स के साथ काम करेंगे अगर उनके पास टैलेंट है तो। क्या मैं बॉलीवुड की नफरत का चेहरा हूं? अगर हां तो थैंक्यू, लेकिन मैं यह डिजर्व नहीं करता हूं।

Share:

  • दीपिका कक्कड़ के लिवर में ट्यूमर, पति शोएब बोले- प्लीज दुआ करें

    Fri May 16 , 2025
    मुंबई। दीपिका कक्कड़ (Deepika Kakkar) और शोएब इब्राहिम (Deepika Kakkar) अपनी लाइफ का हर अपडेट फैंस के साथ व्लॉग्स के जरिए शेयर करते रहते हैं। अब शोएब ने अपने नए व्लॉग के जरिए बताया कि दीपिका की तबीयत खराब है। उनके लिवर के लेफ्ट लोब में ट्यूमर है और वो भी काफी बड़ा है। इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved