img-fluid

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, नायर की वापसी, इस दिग्गज को बनाया कप्तान

May 16, 2025

नई दिल्ली: इंग्लैंड दौरे (England tour) के लिए टीम इंडिया (Team India) के ऐलान में अभी भी कुछ वक्त बाकी है. मगर उससे पहले इंडिया-ए टीम (India-A team) के ऐलान का भी हर किसी को बेसब्री से इंतजार था. शुक्रवार 16 मई को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस स्क्वॉड से भी पर्दा हटा दिया है. मेंस सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ फर्स्ट क्लास मैच के लिए इंडिया-ए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इस स्क्वॉड की कमान अनुभवी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई है. वहीं करुण नायर और ईशान किशन की भी इस टीम में वापसी हुई है.

IPL 2025 सीजन दोबारा शुरू होने से एक दिन पहले भारतीय बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे पर 2 फर्स्ट क्लास मैच और टीम इंडिया के साथ एक प्रैक्टिस मैच के लिए इंडिया-ए स्क्वॉड का ऐलान किया. उम्मीदों के मुताबिक बंगाल के अनुभवी ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन को कमान सौंपी गई है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई इंडिया-ए की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ ने की थी लेकिन इस बार वो टीम की कमान नहीं संभाल रहे हैं. हालांकि उन्हें स्क्वॉड में चुना गया है.


30 मई से शुरू होने वाली इस सीरीज के लिए चुने गए स्क्वॉड की खास बात ये है कि अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर को कई साल के बाद भारतीय टीम सेटअप में वापसी का मौका मिला है. पिछले डॉमेस्टिक सीजन में फर्स्ट क्लास और लिस्ट-एक क्रिकेट में 1600 से ज्यादा रन और 9 शतक लगाने वाले करुण को टीम इंडिया में बुलाने की लगातार मांग हो रही थी. ऐसे में भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले इंडिया-ए में मौका मिलना बेहद अहम है. अगर यहां वो दमदार प्रदर्शन करते हैं तो टेस्ट टीम में भी उनकी वापसी हो सकती है.

उनके अलावा ईशान किशन को भी एक बार फिर नेशनल सेलेक्टर्स ने मौका दिया है. दिसंबर 2023 में अचानक टीम इंडिया छोड़कर लौटने वाले ईशान को डेढ़ साल बाद सेलेक्टर्स ने मौका दिया है. इतना ही नहीं, इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के कुछ नियमित खिलाड़ियों को भी चुना गया है, जिसमें सबसे बड़ा नाम शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल का है. शुभमन को नया टेस्ट कप्तान बनाए जाने की चर्चा चल रही है. मगर उन्हें भी दूसरे फर्स्ट क्लास मैच से पहले टीम से जुड़ने को कहा गया है. दूसरा मैच 6 जून से शुरू होगा.

ऐसा आईपीएल फाइनल को ध्यान में रखते हुए किया गया है, जहां गिल की टीम गुजरात टाइटंस मुकाबले में बनी हुई है. गुजरात में गिल के साथी साई सुदर्शन को भी दूसरे मैच से जुड़ने के लिए चुना गया है. वहीं शार्दुल ठाकुर को भी चुना गया है, जो पहले मैच से ही बने रहेंगे. साथ ही नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, आकाश दीप, ध्रुव जुरेल और सरफराज खान को भी मौका दिया है. ये सभी खिलाड़ी पिछले एक साल में सीनियर टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं

इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-A स्क्वॉड
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), ध्रुव जुरेल (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, मानव सुथार, तनुष कोटियां, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कम्बोज, खलील अहमद, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे, शुभमन गिल और साई सुदर्शन (दोनों दूसरे मैच से उपलब्ध होंगे)

Share:

  • भीषण गर्मी से बचने के लिए 5 फूड्स का करें सेवन, बढ़ते टेम्प्रेचर में भी रहेंगे cool

    Sat May 17 , 2025
    नई दिल्‍ली। भारत(India) के कई हिस्सों में बढ़ते तापमान से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है, भीषण गर्मी (scorching heat) से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं, ताकी हीट स्ट्रोक से बचा जा सके. शरीर को अगर जरूरत से ज्यादा गर्मी मिलेगी तो कई बीमारियों (diseases) का खतरा पैदा हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved