img-fluid

WhatsApp प्रोफाइल फोटो के लिए आया अब तक का सबसे तगड़ा फीचर, ग्रुप आइकन में भी आएगा काम

May 17, 2025

नई दिल्‍ली । वॉट्सऐप(whatsapp) में इस साल कई धांसू फीचर्स(Amazing Features) की एंट्री हुई है। यूजर्स के चैटिंग (Chatting with users)एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी लगातार नए फीचर (New Features)ला रही है। मार्च में खबर आई थी कि वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.9.8 में यूजर्स को एआई-पावर्ड प्रोफाइल फोटो जेनरेट करने का ऑप्शन दिया जा रहा है। यह फीचर यूजर्स को टेक्स्ट प्रॉम्प्ट इनपुट से उनकी जरूरत के अनुसार यूनीक प्रोफाइल फोटो क्रिएट करके देता है। आमतौर पर यूजर फोन में मौजूद फोटो को वॉट्सऐप प्रोफाइल फोटो के तौर पर लगाते हैं, लेकिन यह फीचर मौजूदा फोटोज को यूज किए बिना यूजर डिस्क्रिप्शन पर बेस्ड कस्टम इमेज जेनरेट करता है। ऐंड्रॉयड बीटा के बाद यह कमाल का फीचर अब iOS के लिए भी आ गया है।

WABetaInfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉट

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार एआई पावर्ड प्रोफाइल फोटो और ग्रुप आइकन जेनरेट करने वाले इस फीचर को टेस्टफ्लाइट ऐप पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 25.16.10.70 में देखा गया है। WABetaInfo ने इस अपडेट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप एआई पावर्ड प्रोफाइल फोटो और ग्रुप आइकन क्रिएट करने वाले ऑप्शन को देख सकते हैं।

जल्द सभी iOS यूजर्स तक पहुंचेगा अपडेट

वॉट्सऐप का नया फीचर इमेज जेनरेट करने के लिए मेटा एआई की मदद लेता है, ताकि यूजर्स को हाई-क्वॉलिटी और प्रोफेश्नल रिजल्ट मिले। एआई पावर्ड प्रोफाइल फोटो के लिए यूजर्स को अपनी पसंद के प्रोफाइल फोटो का डिस्क्रिप्शन टेक्स्ट प्रॉम्प्ट में देना होगा। इसी प्रॉम्प्ट के आधार पर मेटा एआई आपका पर्सनलाइज्ड फोटो क्रिएट करेगा।

प्रोफाइल फोटो के लिए यूजर इस फीचर को ऐप सेटिंग्स में एडिट प्रोफाइल पिक्चर में ऐक्सेस कर सकते हैं। इसमें आपको पहले से मौजूद Take Photo, Choose Photo और Use Avatar के साथ नया Create AI Image का ऑप्शन दिखेगा। ग्रुप आइकन के लिए भी आपको पहले से मौजूद ऑप्शन्स के साथ नया क्रिएट एआई इमेज वाला ऑप्शन दिखेगा। बताते चलें कि कंपनी इस फीचर को iOS बीटा वर्जन में ऑफर कर रही है। खास बात है कि यह वॉट्सऐप फॉर iOS के लेटेस्ट स्टेबल वर्जन में भी पहुंचने लगा है। माना जा रहा है कि कंपनी आने वाले हफ्तों में इसे सभी के लिए रोलआउट कर देगी।

Share:

  • यूरोपीय देशों के सम्मेलन में घुटनों पर आए अल्बानिया के प्रधानमंत्री, जानें क्या है मामला

    Sat May 17 , 2025
    तिराना. घुटनों (knees) पर बैठकर इटली (Italy) की प्रधानमंत्री (PM) जॉर्जिया मेलोनी (Georgia Meloni) का अभिवादन करना और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) को गर्मजोशी से गले लगाना, अल्बानिया (Albania) के प्रधानमंत्री एदी रामा (Edi Rama) ने शुक्रवार को यूरोपीय नेताओं की मेजबानी अपने खास अंदाज में की, जिसे तेज बारिश भी फीका […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved