
डेस्क: पाकिस्तान को हवा में धूल चटाने के बाद भारत के लिए काफी अच्छी खबर आई है. 4 दिनों तक चले हवाई युद्ध के बाद सीजफायर हुआ और उसके बाद शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली. जहां सेंसेक्स में 3.50 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला. वहीं दूसरी ओर निफ्टी में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई. जिसकी वजह से देश की टॉप 10 कंपनियों में से 9 कंपनियों ने सामूहिक रूप से 3.35 लाख करोड़ रुपए की कमाई कर डाली. इसका मतलब है कि इन कंपनियों के मार्केट कैप में ज्वाइंटली 3.35 लाख करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला. सिर्फ एक मात्र कंपनी भारती एयरटेल इकलौती कंपनी ऐसी रही जिसके मार्केट में गिरावट आई.
अगर बात तेजी वाली कंपनियों की करें तो सबसे ज्यादा इजाफा देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्टीज को हुआ, जिसके मार्केट कैप में 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली. वहीं बाकी 8 कंपनियों के मार्केट कैप में 50 हजार करोड़ रुपए से कम का इजाफा देखने को मिला. आईसीआईसीआई बैंक और टीसीएस के मार्केट कैप में 40 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved