img-fluid

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को हुआ प्रोस्टेट कैंसर, हड्डियों तक फैली बीमारी

May 19, 2025

नई दिल्‍ली । अमेरिका (America)के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन(Former President Joe Biden) को लेकर एक बेहद बुरी खबर है। उन्हें प्रोस्टेट कैंसर(prostate cancer) हो गया है। हालिया मेडिकल चेकअप(Medical Checkup) में कैंसर का पता चला है। पेशाब में परेशानी के बाद उन्होंने हाल ही में मेडिकल चेकअप करवाए थे। जानकारी के मुताबिक प्रोस्टेट कैंसर की सेल उनकी हड्डियों तक फैल चुकी हैं। जो बाइडने के ऑफिस की तरफ से ही उनके स्वास्थ्य के बारे में अपडेट दिया गया है। बताया गया कि जो बाइडेन और उनका परिवार कैंसर के ट्रीटमेंट को लेकर विचार कर रहा है।


प्रोस्टेट कैंसर की गंभीरा ग्लेसन स्कोर के हिसाब से तय की जाती है। 1 से 10 तक का स्कोर बताता है कि कैंसर किस स्थिति में पहुंच गया है। बाइडेन का स्कोर 9 है। इससे पता चलता है कि कैंसर काफी गंभीर स्थिति में पहुंच चुका है। बता दें कि जो बाइडेन की उम्र 82 साल हो गई है। इस बार उन्होंने राष्ट्रपति पद का चुनाव नहीं लड़ा था। ऑफिस में रहने के दौरान 2023 में भी उनकी छाती से घाव हटाया गया था। उनके डॉक्टर ने कहा था कि कैंसर से संबंधित टिशू को सफलतापूर्वक हटा दिया गया है। अब उन्हें किसी इलाज की जरूरत नहीं है।

‘बस दो महीने की बची है जिंदगी’

डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ने बाइडेन के परिवार को ढांढस बंधाते हुए उनके लंबे जीवन की कामना की है। उन्होंने कहा, हमारी यही कामना है कि पूर्व राष्ट्रपति जल्द स्वस्थ हो जाएं। वहीं डोनाल्ड ट्रंप की करीबी लॉरा लूमर ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि बाइडेन पिछली जुलाई से ही बहुत बीमार हैं। अगले 2 महीने में उनकी मौत हो सकती है। उन्होंने कहा, मैं तो एक साल पहले से ही कह रही थी कि उनका स्वास्थ्य बहुत खराब है लेकिन डेमोक्रेट्स ने इसे छिपाया।

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप चुनाव प्रचार के दौरान भी जो बाइडेन के स्वास्थ्य को लेकर अकसर बोलते थे। उन्होंने कई बार दावा किया कि जो बाइडेन का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है और इसका असर उनकी सोचने समझने की क्षमता पर भी पड़ा है। कई दबाव के बाद जो बाइडेन ने राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी ही नहीं पेश की। डेमोक्रेट्स की तरफ से कमला हैरिस डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ चुनावी मैदान में थीं। हालांकि चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

Share:

  • डेलिगेशन टीम के लिए कांग्रेस से नहीं मांगे थे सांसदों के नाम, सरकार की दो टूक; क्यों छिड़ा विवाद?

    Mon May 19 , 2025
    नई दिल्‍ली । केंद्र सरकार(Central government) ने कांग्रेस(Congress) के उस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है जिसमें दावा किया गया था कि सरकार(Government) ने विपक्षी पार्टी(Opposition Party) से विदेशी दौरों के लिए चार सांसदों के नाम मांगे और फिर उनमें से तीन को खारिज कर दिया। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved