img-fluid

Donald Trump ने रूस-यूक्रेन के बीच युद्धविराम की कोशिशें की तेज, पुतिन और जेलेंस्की से फोन पर की बात

May 19, 2025

वॉशिंगटन। पश्चिम एशिया का दौरा पूरा करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन के बीच युद्धविराम की कोशिशें तेज कर दी हैं। इसी के तहत ट्रंप ने सोमवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से फोन पर बात की। इस बातचीत के बाद ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सोमवार को दोनों देशों के नेताओं से हुई बातचीत युद्धविराम का रास्ता साफ करेगी। ट्रंप ने नाटो देशों के नेताओं के साथ भी सोमवार को बात की।

डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव जीत से पहले ही दावा किया था कि वे सत्ता में आए तो रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवा देंगे। हालांकि जनवरी में सत्ता संभालने के बाद अब ट्रंप को कई माह बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम नहीं हो पाया है, जिससे ट्रंप की समझौता कराने वाले नेता की छवि को नुकसान पहुंच रहा है। कई लोगों का मानना है कि ट्रंप प्रशासन यूक्रेन पर शांतिवार्ता के लिए दबाव बना रहा है। यूक्रेन में अमेरिकी राजदूत रह चुकीं ब्रिजेट ब्रिंक ने भी आरोप लगाया है कि अमेरिकी सरकार यूक्रेन पर दबाव बना रही है। उन्होंने कहा कि जो आक्रामणकारी है, उसका ही समर्थन किया जा रहा है और पीड़ित को दबाया जा रहा है।


अमेरिका की वित्त सचिव स्कॉट बेसेंट ने राष्ट्रपति ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति पुतिन की बातचीत पर कहा कि अगर रूस ने शांतिवार्ता पर बात नहीं मानी तो इसके चलते रूस पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। बीते हफ्ते तुर्किये में रूसी और यूक्रेनी राष्ट्रपति की बातचीत होनी थी, लेकिन आखिरी समय में पुतिन ने तुर्किये जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति भी तुर्किये नहीं गए। इस बातचीत में कुछ ठोस नतीजे तो नहीं निकले और सिर्फ युद्धबंदियों को छोड़ने पर दोनों देशों में सहमति बनी।

इससे पहले जेलेंस्की की अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से इटली में मुलाकात हुई। जेलेंस्की ने इनके अलावा कई यूरोपीय नेताओं से भी मुलाकात की। वहीं ट्रंप द्वारा पुतिन और जेलेंस्की से बात करने की जानकारी ऐसे समय सामने आई है, जब रूस ने यूक्रेन पर लड़ाई शुरू होने के बाद सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया। इस हमले में कुल 273 ड्रोन्स से हमला किया गया।

Share:

  • RR vs PBKS: कप्तान श्रेयस अय्यर बोले- हर परिस्थिति में जीतना चाहते हैं, हार पर राजस्थान के कोच द्रविड़ ने कही यह बात

    Mon May 19 , 2025
    जयपुर। आईपीएल 2025 में रविवार को डबल हेडर खेला गया। पहले मैच में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रोमांचक मैच में 10 रन से जीत हासिल की। इस जीत के साथ पंजाब ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया है। पंजाब की जीत के बाद कप्तान श्रेयस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved