
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सवाल उठाया था. राहुल ने कहा था कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को पहले ही ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जानकारी दे दी थी. इस मामले पर भाजपा नेता अमित मालवीय ने राहुल को घेरा है. उन्होंने राहुल गांधी को मूर्ख बताया है. अमित मालवीय ने इस मामले के लिए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
अमित मालवीय ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लिखा, ”राहुल गांधी की मूर्खता केवल संयोगवश नहीं है, यह खतरनाक है. वे पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. भारत के हित में और विपक्ष के नेता के इरादों को उजागर करने के लिए डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई के 11.05.2025 के बयान को फिर से पोस्ट कर रहा हूँ.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved