img-fluid

केरल के सबरीमाला श्री अय्यप्पा मंदिर में दर्शन कर पूजा की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने

May 19, 2025


नई दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने केरल के सबरीमाला श्री अय्यप्पा मंदिर में (At Sabarimala Sri Ayyappa Temple in Kerala) दर्शन कर पूजा की (Visited and Prayed) । वे इस पवित्र मंदिर में पूजा करने वाली भारत की पहली राष्ट्रपति हैं ।


राष्ट्रपति की यह ऐतिहासिक यात्रा देश के सबसे प्रमुख तीर्थस्थलों में से एक मंदिर के इतिहास में एक बड़ा माइलस्टोन है। मंदिर का प्रबंधन करने वाली त्रावणकोर देवासम बोर्ड (टीडीबी) ने राष्ट्रपति की यात्रा की पुष्टि की है और इसे एक महत्वपूर्ण अवसर बताया है। राष्ट्रपति मुर्मू की यह यात्रा केरल के दो दिवसीय दौरे का हिस्सा है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति सोमवार को पंपा बेस कैंप पहुंचीं, जहां से वे मंदिर पहुंचीं ।

14 मई को मलयालम महीने एडवम से जुड़े मासिक अनुष्ठानों के लिए खोला गया मंदिर, उनकी यात्रा के समय के आसपास इन अनुष्ठानों का समापन करेगा। मंदिर में बढ़ी हुई सुरक्षा के मद्देनजर अधिकारियों ने 18 और 19 मई को प्रतिबंध लागू किए हैं। भक्तों का प्रवेश अस्थायी रूप से रोक दिया जाएगा और उन दिनों के लिए वर्चुअल क्यू टिकट प्रणाली को निलंबित कर दिया गया है।

केरल के पथानामथिट्टा जिले में पश्चिमी घाट में स्थित सबरीमाला भारत के सबसे पवित्र और सबसे अधिक देखे जाने वाले तीर्थ स्थलों में से एक है, जहां हर साल लाखों भक्त आते हैं। 3,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित सबरीमाला में पारंपरिक रूप से तीर्थयात्रियों को 41 दिनों के व्रत से गुजरना पड़ता है, जिसके बाद पंपा नदी के तट से नंगे पैर चढ़ाई करनी होती है।

इससे पहले राष्ट्रपित द्रौपदी मुर्मू ने सोलापुर आग हादसे में हताहत हुए लोगों और उनके परिजनों के लिए संवेदनाएं व्यक्त की थी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, “सोलापुर, महाराष्ट्र में एक फैक्ट्री में आग लगने से कई लोगों की मृत्यु होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”

Share:

  • विजय शाह का कब होगा इस्तीफा? सुप्रीम फैसले के बाद नेता प्रतिपक्ष ने पूछे सवाल

    Mon May 19 , 2025
    नई दिल्ली। कर्नल सोफिया कुरैशी (Colonel Sophia Qureshi) पर विवादित बयान देने वाले मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government0 के मंत्री विजय शाह पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि सब कुछ कोर्ट करेगा तो सरकार क्या करेगी? सरकार को भी नैतिकता के आधार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved