img-fluid

इंदौर-उज्जैन आई थी ज्योति मल्होत्रा, कहां रुकी-क्या किया, पता कर रही जांच एजेंसी

May 19, 2025

इंदौर: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (Pakistani intelligence agency ISI) के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (YouTuber Jyoti Malhotra) ​​एक साल पहले मध्य प्रदेश के उज्जैन और इंदौर आई थीं. ज्योति के यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ पर इससे जुड़े वीडियो भी हैं. पहला वीडियो 23 मार्च 2024 को हिसार से उज्जैन की ट्रेन यात्रा का है, जबकि दूसरा वीडियो 26 मार्च 2024 को इंदौर से दिल्ली की बस यात्रा का है. उज्जैन और इंदौर की यात्रा जांच के दायरे में आ गई है. क्योंकि ज्योति ने अपने यूट्यूब चैनल पर सिर्फ इन शहरों में आने-जाने के वीडियो तो शेयर किए हैं, लेकिन वहां घूमने-फिरने का कोई वीडियो पोस्ट नहीं किया है. जबकि उज्जैन और इंदौर में कई प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं.

दरअसल, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​1 साल पहले उज्जैन और इंदौर आई थीं. उन्होंने इन दोनों यात्राओं के वीडियो तो शेयर किए, लेकिन कहीं घूमने की कोई क्लिप अपलोड नहीं की. सुरक्षा एजेंसियों को यह व्यवहार संदिग्ध लग रहा है. क्योंकि उज्जैन और इंदौर में घूमने के लिए कई जगहें हैं. ज्योति दोनों शहरों में कहां-कहां घूमीं, इसका कोई वीडियो शेयर नहीं किया है. पहला वीडियो (23 मार्च 2024) हिसार से उज्जैन की ट्रेन यात्रा का है और दूसरा वीडियो (26 मार्च 2024) इंदौर से दिल्ली की बस यात्रा का है.


अब तक की जांच में यह सामने आया है कि हरियाणा के हिसार की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तानी हाईकमिशन में कार्यरत दानिश नामक व्यक्ति से दोस्ती थी. इसी संपर्क के माध्यम से वह कई बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी थी. “ऑपरेशन सिंदूर” के दौरान उसके पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़े होने के प्रमाण मिले हैं.

ज्योति की ऐशो-आराम भरी जीवनशैली, पाकिस्तान और चीन के वीजा बिना किसी रुकावट के मिल जाना और विदेश यात्राओं के चलते वह पहले से ही जांच एजेंसियों की निगरानी में थी. हैरानी की बात यह है कि उसने अपने यूट्यूब चैनल पर मरियम नवाज के साथ एक वीडियो भी साझा किया था, जिसने जांच एजेंसियों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि एक साधारण भारतीय यूट्यूबर की इतनी ऊंची पहुंच कैसे संभव हुई.

इतना ही नहीं हाल ही में ज्योति मल्होत्रा हाल ही में बाली गई थी, उसने वहां अपनी लग्जरी लाइफ स्टाइल के वीडियो भी शेयर किए हैं. एजेंसियां अभी इसकी जांच कर रही है। इतना ही नहीं ज्योति मल्होत्रा ​​हाल ही में बाली गई थीं, उसने वीडियो भी शेयर किए थे. जांच एजेंसी को शक है कि ज्योति को कहीं से फंडिंग मिल रही थी. फिलहाल एजेंसियां ​​अभी इसकी जांच कर रही हैं.

Share:

  • भारत कोई धर्मशाला नहीं है जहां दुनियाभर से आए लोगों को शरण दी जाए - सुप्रीम कोर्ट

    Mon May 19 , 2025
    नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि भारत कोई धर्मशाला नहीं है (India is not a Dharamshala) जहां दुनियाभर से आए लोगों को (Where People came from all over the World) शरण दी जाए (Can be given Shelter) । हम पहले से ही 140 करोड़ की आबादी के साथ संघर्ष कर रहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved