img-fluid

19 मई की 10 बड़ी खबरें

May 19, 2025

1. हैदराबादः ऐतिहासिक चारमीनार के पास भीषण अग्निकांड में 17 लोगों की मौत, संकरा रास्ता बना काल

तेलंगाना (Telangana) की राजधानी हैदराबाद (Capital Hyderabad) की पहचान ऐतिहासिक चारमीनार (Historic Charminar) के पास रविवार को भीषण आग (Massive Fire) लग गई। इस दौरान जान गंवाने वाले 17 लोगों के लिए इमारत का संकरा रास्ता और सीढ़ियां काल बन गईं, क्योंकि वे समय रहते सुरक्षित स्थान पर भागने में सफल नहीं हो सके। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen- AIMIM) प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बताया कि यह परिवार वहां 125 वर्षों से रह रहा है, जिससे यह संकेत मिलता है कि वे पीढ़ियों से वहां रह रहे थे। कहा जाता है कि पीड़ित परिवार शहर की सबसे पुरानी आभूषण दुकानों में से एक का संचालन कर रहा था। ओवैसी ने कहा, ‘अब परिवार के केवल 2 सदस्य बचे हैं। मैं अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। मुझे अग्निशमन सेवा महानिदेशक ने बताया कि ज्यादातर मौतें दम घुटने और धुएं के कारण हुईं। रिपोर्ट आने दीजिए, यह बहुत दर्दनाक है।’

अमेरिका (America)के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन(Former President Joe Biden) को लेकर एक बेहद बुरी खबर है। उन्हें प्रोस्टेट कैंसर(prostate cancer) हो गया है। हालिया मेडिकल चेकअप(Medical Checkup) में कैंसर का पता चला है। पेशाब में परेशानी के बाद उन्होंने हाल ही में मेडिकल चेकअप करवाए थे। जानकारी के मुताबिक प्रोस्टेट कैंसर की सेल उनकी हड्डियों तक फैल चुकी हैं। जो बाइडने के ऑफिस की तरफ से ही उनके स्वास्थ्य के बारे में अपडेट दिया गया है। बताया गया कि जो बाइडेन और उनका परिवार कैंसर के ट्रीटमेंट को लेकर विचार कर रहा है। प्रोस्टेट कैंसर की गंभीरा ग्लेसन स्कोर के हिसाब से तय की जाती है। 1 से 10 तक का स्कोर बताता है कि कैंसर किस स्थिति में पहुंच गया है। बाइडेन का स्कोर 9 है। इससे पता चलता है कि कैंसर काफी गंभीर स्थिति में पहुंच चुका है। बता दें कि जो बाइडेन की उम्र 82 साल हो गई है। इस बार उन्होंने राष्ट्रपति पद का चुनाव नहीं लड़ा था। ऑफिस में रहने के दौरान 2023 में भी उनकी छाती से घाव हटाया गया था। उनके डॉक्टर ने कहा था कि कैंसर से संबंधित टिशू को सफलतापूर्वक हटा दिया गया है। अब उन्हें किसी इलाज की जरूरत नहीं है।

3. मध्य प्रदेश में अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़े किए भाजपा विधायक, JP नड्डा ने दिखाया सख्त रुख

मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में भाजपा(BJP) इन दिनों एक अजीब समस्या (Strange problem)का सामना कर रही है। एक के बाद एक पार्टी के कई विधायक(Many legislators) अपनी ही सरकार(Government) के खिलाफ असंतोष के स्वर उठा रहे हैं। हालात इतने गंभीर हैं कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को इसमें दखल देना पड़ा है। नड्डा ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को फोन कर बेबाक भाषा बोल रहे ऐसे सभी विधायकों को कड़ा मैसेज देने को कहा है, जो पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर कुछ मंत्रियों द्वारा गईं विवादित टिप्पणी की घटना से अलग पिछले कुछ महीनों में पार्टी के कामकाज पर गौर करने पर पता चलता है कि विधायक खुलेआम सरकार की आलोचना कर रहे हैं। वह सार्वजनिक रूप से अपनी नाखुशी जाहिर कर रहे हैं, जिससे पार्टी के लिए शर्मनाक स्थिति पैदा हो रही है।


भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) का सिर काटने वाले पोस्ट को लेकर एक शख्स पर केस दर्ज किया गया है. दरअसल, एक शख्स ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि राकेश टिकैत का सिर कल करने वाले को इनाम दिया जाएगा. वायरल पोस्ट के बाद मुजफ्फरनगर और मेरठ में किसान नेता के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस मामले में मुजफ्फरनगर के सिविल लाइंस थाने में अमित चौधरी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो में आरोपी ने टिकैत का सिर कलम करने पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया है.

15 इन्फैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल कार्तिक सी शेषाद्रि ने सोमवार को पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने पड़ोसी देश से किसी भी तरह के दुस्साहस से बचने का आग्रह किया और अगर उनकी ओर से कोई दुस्साहस हुआ तो जवाब कड़ा होगा। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को केवल रोका गया है। यह अभी तक पूरा नहीं हुआ है। मेजर जनरल शेषाद्रि ने बताया, ‘याद रहे ऑपरेशन सिंदूर केवल स्थगित किया गया है, यह खत्म नहीं हुआ। उसका विकराल रूप अभी बाकी है।’ उन्होंने तर्क दिया कि भारत की निर्णायक जीत के बाद दूसरे पक्ष को किसी भी तरह के दुस्साहस से बचना चाहिए। सशस्त्र बलों को पाकिस्तानी सेना की कमियों, मजबूरियों समेत तमाम फैक्टर्स के बारे में पता है।

6. भारत में तुर्किए के बायकॉट से डरा चीन, बोला- ‘हमने पाकिस्तान का नहीं किया कोई डिफेंस सपोर्ट’

भारत ने 7 से 10 मई के बीच ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sermilion) के तहत पाकिस्तान में घुसकर ड्रोन, मिसाइल और बम से हमले किए. भारत की ओर से की गई कार्रवाई में पाकिस्तान के कमजोर एयर डिफेंस सिस्टम के साथ-साथ चीन के बनाए हथियारों की नाकामी भी पूरी दुनिया के सामने आ गई. इस संघर्ष में चीन ने चुपके से पाकिस्तान का साथ दिया. ड्रैगन ने न सिर्फ हथियारों की सप्लाई की, बल्कि सैटेलाइट, रडार और इंटेलिजेंस के जरिए पाकिस्तान का सपोर्ट किया था. हालांकि चीन ने कहा कि उसने पाकिस्तान की मदद नहीं की. चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा, “भारत और पाकिस्तान दोनों चीन के महत्वपूर्ण पड़ोसी हैं. हम दोनों देशों से संबंध को बहुत महत्व देते हैं.” चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद से चीन का रुख निष्पक्ष रहा है. चीन ने दोनों पक्षों से शांत रहने और आगे तनाव बढ़ने से बचने के लिए संयम बरतने का आह्वान किया है.


7. कर्नल सोफिया पर विवादित बयान देने वाले मंत्री की माफी नामंजूर, सुप्रीम कोर्ट ने जांच का जिम्मा एसआईटी को सौंपा

कर्नल सोफिया कुरैशी (Colonel Sophia Qureshi) पर विवादित बयान देने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की माफी सुप्रीम कोर्ट ने अस्वीकार कर दी है. सुप्रीम कोर्ट ने शाह के खिलाफ दर्ज केस की जांच के लिए एसआईटी के गठन का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा है कि 3 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की यह एसआईटी 28 मई को उसे पहली स्टेटस रिपोर्ट दे. सुनवाई के दौरान जजों ने विजय शाह को जमकर फटकार लगाई. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना के प्रवक्ता की भूमिका निभाने वाली कर्नल सोफिया पर विजय शाह के विवादित बयान का मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया था. हाई कोर्ट ने मंत्री के के खिलाफ एफआईआर का आदेश दिया था. इस आदेश से राहत मांगने सुप्रीम कोर्ट पहुंचे शाह की तरफ से वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह पेश हुए. उन्होंने जजों को बताया कि विजय शाह ने बयान के लिए माफी मांग ली है. जस्टिस सूर्य कांत और एन कोटिश्वर सिंह की बेंच इससे आश्वस्त नहीं हुई. बेंच ने कहा कि बहुत से लोग कानून से बचने के लिए माफी मांगते हैं या घड़ियाली आंसू बहाते हैं.

8. ज्योति मल्होत्रा, नवांकुर चौधरी, प्रियंका सेनापति समेत वो 10 लोग कौन, जिन पर देश से गद्दारी का आरोप

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले (Terrorist Attacks) के बाद से देश की खुफिया एजेंसियां (Intelligence Agencies) पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद 8 मई से लेकर अब तक दस जासूसों (Spies) को पकड़ा है. ये सभी पाकिस्तान (Pakistan) के साथ संवेदनशील जानकारियों शेयर कर रहे थे. सुरक्षा एजेंसियां कई और लोगों का पता लगा रही हैं, जिनके तार पाकिस्तान से जुड़े हो सकते हैं. सबसे पहले पंजाब से दो जासूस गजाला और यमीन मोहम्मद पकड़े गए. पंजाब की मलेरकोटला पुलिस ने इन दोनों जासूसों को गिरफ्तार किया था. इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद सामने आया कि नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में काम करने वाला दानिश उनसे मिलता रहता था. यह पाकिस्तान का वीजा लगवाने उसके पास जाते थे. इतना ही नहीं, दानिश के द्वारा उनके मोबाइल पर पैसे भी ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए हैं.


9. ‘भारत कोई धर्मशाला नहीं है कि सबको…’, सुप्रीम कोर्ट ने श्रीलंका के शख्स की याचिका खारिज की, जानें मामला

भारत कोई धर्मशाला नहीं है, जहां दुनिया भर से आए शरणार्थियों को शरण दी जा सके, सुप्रीम कोर्ट ने आज एक श्रीलंकाई नागरिक की शरण की याचिका को खारिज करते हुए ये अहम टिप्पणी की। न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति के विनोद चंद्रन की पीठ एक श्रीलंकाई नागरिक की याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसे 2015 में लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम से जुड़े होने के संदेह में गिरफ्तार किया गया था, जो एक समय श्रीलंका में सक्रिय एक आतंकवादी संगठन हुआ करता था। साल 2018 में, एक ट्रायल कोर्ट ने उस शख्स को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत दोषी ठहराया और उसे 10 साल जेल की सजा सुनाई। 2022 में, मद्रास उच्च न्यायालय ने उसकी सजा को घटाकर सात साल कर दिया, लेकिन उसे सजा पूरी होते ही देश छोड़ने और निर्वासन से पहले शरणार्थी शिविर में रहने को कहा। याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वह वीजा लेकर भारत आया था और अपने देश में उसकी जान को खतरा है। उसने यह भी कहा कि उसकी पत्नी और बच्चे भारत में बस गए हैं और वह लगभग तीन साल से हिरासत में है और निर्वासन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है।

10. मुस्लिम पक्ष को झटका, शाही जामा मस्जिद के सर्वे मामले में हाई कोर्ट ने रिव्यू अर्जी की खारिज

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल जिले (Sambhal district) में स्थित शाही जामा मस्जिद (Shahi Jama Masjid) के सर्वे मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट से मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका लगा है। हाई कोर्ट ने सोमवार को मुस्लिम पक्ष की रिव्यू अर्जी को खारिज कर दिया और निचली अदालत के आदेश को बरकरार रखा। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के लिए निचली अदालत द्वारा जारी आदेश को बरकरार रखा। मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज कर दी गई। अदालत ने निचली अदालत के आदेश में कोई मुद्दा नहीं पाया। हाई कोर्ट के इस फैसले से साफ हो गया कि संभल की जिला अदालत में सर्वे का मुकदमा आगे चलेगा।

Share:

  • Pizza, Burger से हो सकती है घातक बीमारी, रहे सावधान

    Tue May 20 , 2025
    नई दिल्ली। अगर आप भी ब्रेड (Bread), पिज्जा (Pizza), बर्गर (Burger), पैकेज्ड आलू चिप्स (Potato Chips) सहित दूसरे जंक फूड्स के शौकीन है और लगातार इनका सेवन करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि लगातार जंक फूड्स का सेवन करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार हमारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved