img-fluid

पाकिस्तान को सहारा देने चीन आया सामने, सिंधु संधि रद्द होने के बाद अपने बांध के काम में लाएगा तेजी

May 20, 2025

नई दिल्‍ली । भारत(india) द्वारा सिंधु जल (indus water)समझौते को स्थगित (suspended)करने के बाद पाकिस्तान बिलबिलाया हुआ है। पाकिस्तान(pakistan) ने इस मुद्दे पर बातचीत के लिए भारत से गुहार(plea) भी लगाई है। हालांकि भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान से अब आतंकवाद और PoK पर ही बात हो सकती है। भारत ने यह भी कह दिया है कि खून और अपनी एक साथ नहीं बह सकते। इस बीच संकट की घड़ी में पाकिस्तान को सहारा देने के लिए एक बार फिर चीन सामने आया है। चीन पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में निर्माणधीन एक बांध के काम में तेजी लाने की योजना बना रहा है।



खबरों के मुताबिक सिंधु जल संधि के स्थगित होने के कुछ सप्ताह बाद ही चीन ने पाकिस्तान में बन रहे इस बांध के काम में तेजी लाने की योजना की घोषणा की है। बता दें कि चीन की सरकारी स्वामित्व वाली चाइना एनर्जी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन 2019 से ही उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मोहमंद हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। इस परियोजना को पूरा करने के लिए 2026 तक का लक्ष्य रखा गया था। हालांकि अब इसे जल्द से जल्द पूरा करने के लिए काम शुरू कर दिया गया है।

मील का पत्थर…
शनिवार को चीन की एक सरकारी एजेंसी ने बताया कि बांध पर कंक्रीट भरने का काम शुरू हो गया है। एजेंसी ने बताया कि यह पाकिस्तान की इस परियोजना के निर्माण के लिए एक मील का पत्थर है। आधिकारिक तौर पर यह प्रक्रिया सितंबर 2019 में शुरू हुई थी और इसे अगले साल पूरा किया जाना था।

पाक को क्या-क्या मिलेगा?
बता दें मोहमंद बांध खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बिजली उत्पादन, बाढ़ नियंत्रण, सिंचाई और जल आपूर्ति जैसे उद्देश्यों को पूरा करने के लिए एक मल्टीपरपज फैसिलिटी के रूप में काम करने के लिए डिजाइन किया गया है। अनुमानित रूप से इससे 800 मेगावाट बिजली उत्पन्न करने और खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी और सबसे बड़े शहर पेशावर को प्रतिदिन 300 मिलियन गैलन पीने का पानी आपूर्ति करने के लिए तैयार किया जाएगा।

Share:

  • जब अमिताभ बच्चन को अनु अग्रवाल से मांगनी पड़ी थी माफी

    Tue May 20 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनु अग्रवाल (Anu Agarwal) सालों से बड़े पर्दे से गायब हैं। लेकिन 90 के दशक का एक ऐसा भी दौर था जब एक्ट्रेस टॉप पर थीं। उनकी पहली फिल्म आशिकी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था। एक्ट्रेस के चार्म आगे महानायक अमिताभ बच्चन को भी देरी हो गई थी। सेट पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved