img-fluid

स्टॉक मार्केट : बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी चढ़े

May 20, 2025

मुंबई. वैश्विक बाजारों (Global Markets) में मजबूत रुझानों और आईटी शेयरों (it stocks) में खरीदारी के बीच दो दिनों की गिरावट के बाद मंगलवार को शुरुआती कारोबार (starting business) में शेयर बाजार में हरियाली दिखी। इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स (Sensex ) और निफ्टी (Nifty) में उछाल देखा गया। 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में सकारात्मक शुरुआत के बाद 191 अंक चढ़कर 82,250.42 अंक पर पहुंच गया। ऐसे ही एनएसई निफ्टी 64.9 अंक बढ़कर 25,010.35 अंक पर आ गया।


किसे फायदा-किसे नुकसान?
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, आईटीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और एशियन पेंट्स सबसे ज्यादा फायदे में कारोबार करते दिखाई दिए। पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन और नेस्ले लाल निशान पर देखे गए। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 525.95 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

एशियाई और अमेरिकी बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 इंडेक्स, शंघाई का एसएसई कंपोजिट इंडेक्स और हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ?
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, ‘निकट भविष्य में बाजार के स्थिरता की ओर जाने की संभावना है। उच्च मूल्यांकन से तेजी पर लगाम लगेगी और संस्थागत बिकवाली बढ़ेगी। यह सोमवार को संस्थागत गतिविधि से स्पष्ट था, जब एफआईआई और डीआईआई (घरेलू संस्थागत निवेशक) दोनों ही मामूली रूप से बिकवाली कर रहे थे।’

Share:

  • पूरा पाकिस्तान भारत की जद में, बच नहीं पाएगा… टॉप आर्मी अफसर का बड़ा दावा

    Tue May 20 , 2025
    डेस्क: पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को भारत ने तबाह कर दिया. बिलबिलाए पाकिस्तान ने भारत पर हमला कर दिया, जोकि उसकी सबसे बड़ी गलती थी. भारत ने उसके हमले को नाकाम करते हुए जिन्ना के मुल्क के एयरबेस तबाह कर दिए. क्या उसे अंदाजा नहीं था कि भारत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved