img-fluid

इन्दौर को मिलेगी नए MYH की सौगात

May 20, 2025

  • कैबिनेट की मीटिंग में 750 करोड़ के खर्चे से नया अस्पताल बनाने का प्रस्ताव मंजूरी के लिए रखा

इंदौर, डा जितेन्द्र जाखेटिया। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की अध्यक्षता में आज इंदौर में आयोजित की जा रही कैबिनेट की बैठक से इंदौर को एक बड़ी सौगात देने की तैयारी की गई है। इस बैठक के लिए तैयार की गई कार्यसूची में इंदौर में नया एमवाय अस्पताल बनाने के प्रस्ताव को कैबिनेट में मंजूरी के लिए रखा गया है। इस कार्य पर 750 करोड़ रुपए खर्च होंगे। कैबिनेट की बैठक के माध्यम से इंदौर को कुछ सौगात मिलना चाहिए, यह मुद्दा अग्निबाण द्वारा प्रमुखता के साथ उठाया गया था। इस मुद्दे पर भाजपा के नेता भी सहमत थे। इन नेताओं की ओर से भी प्रदेश के मुख्यमंत्री से यह आग्रह किया गया था कि इंदौर की कैबिनेट की बैठक से इंदौर को सौगात दी जाए। इसके परिणाम स्वरूप मुख्यमंत्री द्वारा आज आयोजित की जा रही कैबिनेट की बैठक में नए एमवाय अस्पताल के निर्माण के प्रस्ताव को रखने की सहमति दी गई है।

इस प्रस्ताव को कैबिनेट में मंजूरी दी जाती है तो एमवाय अस्पताल को एक नई सात मंजिला बिल्डिंग मिलेगी। इस कार्य पर 750 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस नई बिल्डिंग में 1450 बेड होंगे और यह अस्पताल की क्षमता को बढ़ाएगी। इससे संभागभर के मरीजों को आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा। यह बिल्डिंग एमवायएच ओपीडी के पीछे खाली जगह में बनेगी। एमवाय ऐसा अस्पताल है, जो न केवल इंदौर बल्कि मालवा अंचल के मरीजों के लिए इलाज का बड़ा केंद्र है। यह बिल्डिंग तल मंजिल के साथ सात मंजिला होगी। इस बिल्डिंग को बनाने के लिए जिस जगह का चयन किया गया है, वहां से चाचा नेहरू, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, कैंसर अस्पताल काफी नजदीक रहेंगे। ऐसी स्थिति में मरीजों को अस्पतालों में आने-जाने में भी सुविधा मिलने लगेगी। नई बिल्डिंग में दो मल्टीलेवल पार्किंग भी बनाई जाएंगी। राज्य सरकार द्वारा 21 मार्च को राज्य विधानसभा में इस बारे में घोषणा की गई थी। इस घोषणा के क्रियान्वयन की दिशा में पहल करते हुए प्रस्ताव तैयार कर उसे मंजूरी के लिए कैबिनेट की ओर भेजने का काम किया गया था।


महापौर ने की पहल
कैबिनेट की आज की बैठक में नई अस्पताल बिल्ंिडग के निर्माण के प्रस्ताव को रखवाने में महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा सार्थक पहल की गई। कल मुख्यमंत्री के नगर आगमन के पश्चात विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए जाने के दौरान अस्पताल के मुद्दे को लेकर महापौर ने मुख्यमंत्री के समक्ष इंदौर का पक्ष रखा। इसके पश्चात ही मुख्यमंत्री द्वारा इस अस्पताल के प्रस्ताव को आज इंदौर में हो रही कैबिनेट की बैठक में रखने के निर्देश दिए गए। यदि सब कुछ सही रहा तो आज की बैठक में इंदौर को 750 करोड़ रुपए के नए एमवाय अस्पताल की सौगात मिल जाएगी।

मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी के गठन का भी प्रस्ताव
सूत्रों ने बताया कि आज होने जा रही कैबिनेट की बैठक में इंदौर और भोपाल में अलग-अलग मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी के गठन का भी प्रस्ताव रखा गया है। ध्यान रहे कि दोनों मेट्रोपॉलिटन सिटी के निर्माण की योजना को सरकार द्वारा अंतिम रूप दिया जा चुका है। यह भी तय किया जा चुका है कि इन दोनों मेट्रोपॉलिटन सिटी में आसपास के कौन-कौन से शहर की कौन-कौन सी तहसील के कौन-कौन से गांव लिए जाएंगे। दोनों सिटी के लिए अलग-अलग मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी बनेगी, जो कि इन क्षेत्रों में अधोसंरचना के विकास से लेकर निवेश को बढ़ावा देने और शहरों को बेहतर बनाने का कार्य करेगी। इस अथॉरिटी के अंतर्गत अलग-अलग कमेटी का गठन भी किया जाएगा।

अभी एमवाय हास्पिटल में हैं 1152 बेड
वर्तमान में जिस बिल्डिंग में एमवाय अस्पताल संचालित हो रहा है, उसकी क्षमता 1152 बेड की है। यहां विभिन्न बीमारियों का इलाज किया जाता है। अस्पताल की ओपीडी में रोजाना करीब चार हजार मरीज इलाज के लिए आते हैं। अस्पताल की बिल्डिंग की दीवारों में अब जगह-जगह सीलिंग की समस्या आने लगी है। इसके साथ ही बारिश के मौसम में अस्पताल में बहुत सारे स्थान पर पानी भी गिरता है। जनसंख्या का दबाव बढ़ जाने के कारण अस्पताल का यह भवन छोटा पडऩे लगा है।

Share:

  • राहुल गांधी की एडिटेड फोटो पर भड़की कांग्रेस, निशान-ए-पाकिस्तान उन्हें मिलना चाहिए जो नवाज के घर बिरयानी खाने गए थे...

    Tue May 20 , 2025
    नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले के बाद इंडियन आर्मी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (‘Operation Sindoor’) के जरिए पाकिस्तान (Pakistan) के आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया था. इस ऑपरेशन की सफलता को लेकर एक तरफ जहां सरकार देश-विदेश में अभियान चला रही है. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved