
इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की मोहन यादव सरकार (Mohan Yadav Government) ने तुर्की (Türkiye) को जोर का झटका दिया है। मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने साफ कर दिया है कि यदि सूबे की मेट्रो परियोजना (Metro project) से तुर्किये की कोई कंपनी जुड़ी पाई गई तो उसका ठेका निरस्त कर दिया जाए। मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को इंदौर में संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यदि इंदौर और भोपाल की मेट्रो परियोजना से तुर्किये की कोई कंपनी जुड़ी है तो उसका ठेका निरस्त कर दिया जाए।
विजयवर्गीय ने कहा कि हमें शिकायत प्राप्त हुई थी कि इंदौर और भोपाल की मेट्रो परियोजना में यात्रियों के टिकट काटने की प्रणाली से जुड़ा ठेका तुर्किये की एक कम्पनी के पास है। हमने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यदि यह कंपनी तुर्किये की है तो हमें ऐसी कम्पनी से काम नहीं कराना चाहिए।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने संबंधित कंपनी के नाम का उल्लेख किए बगैर कहा कि यह एक संवेदनशील विषय है। अगर हमने अधिकारियों से कहा है कि यह कंपनी वाकई तुर्किये की है, तो उससे काम वापस लिया जाए और उसका ठेका निरस्त किया जाए।
विजयवर्गीय ने पाकिस्तान और तुर्किये का नाम लिए बगैर कहा कि भारत के खिलाफ षड़यंत्र रचने वाले मुल्क का साथ देने वाले देश को माफ नहीं किया जाना चाहिए। भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू करने के बाद तुर्किये ने सार्वजनिक रूप से पाकिस्तान को समर्थन दिया था। इस बात को लेकर भारतीय नागरिकों में तुर्किये के खिलाफ खासी नाराजगी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved