img-fluid

अक्षय कुमार ने फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने पर परेश रावल को भेजा 25 करोड़ का नोटिस, प्रियदर्शन बोले- सही किया

May 21, 2025

नई दिल्ली। कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ (Comedy film ‘Hera Pheri 3’) विवादों में बनी हुई है। दरअसल, परेश रावल (Paresh Rawal) ने बीच में ही ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने की घोषणा कर दी। इसके बाद फिल्म के प्रोड्यूसर और लीड ऐक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने परेश रावल को 25 करोड़ रुपये नुकसान की भरपाई का नोटिस (Notice to compensate Rs 25 crore) भेज दिया। इस पूरे मामले में फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन ने अक्षय के सपोर्ट में बयान दिया है। उन्होंने कहा कि परेश ने फिल्म छोड़ने का फैसला करने से पहले मुझे कोई जानकारी नहीं दी थी।


क्या बोले प्रियदर्शन?
कुछ दिनों से चर्चा चल रही थी कि प्रियदर्शन से क्रिएटिव डिफरेंस था, जिसकी वजह से परेश ने इस फिल्म से हटने का फैसला किया। हालांकि बाद में ऐक्टर न किसी तरह के मतभेद की बात को खारिज कर दिया। परेश रावल ने बताया कि उनके मन में प्रियदर्शन के लिए प्यार और इज्जत है। हमने पहले भी साथ में कई बेहतरीन फिल्में की हैं और आगे भी करते रहेंगे। दूसरी तरफ, प्रियदर्शन का कहना है कि परेश रावल ने उन्हें फिल्म छोड़ने की न ही वजह बताई है और न ही इस बारे में कुछ बात की है। अक्षय के नोटिस के सवाल पर उन्होंने कहा, “अक्षय ने अपनी मेहनत की कमाई लगाई है फिल्म में और उन्होंने फिरोज नाडियाडवाला से इसके राइट्स भी खरीदे हैं।”

‘मैंने उनसे पूछा भी कि वे…’
अपकमिंग फिल्म ‘भूत बंगला’ में अक्षय कुमार और परेश रावल को डायरेक्ट करने के बाद अब प्रियदर्शन ‘हेरा फेरी 3’ में उनके साथ काम करने जा रहे थे। प्रियदर्शन ने कहा, “फिल्म शुरू होने से पहले, अक्षय ने मुझसे कहा था कि मैं परेश और सुनील दोनों से बात करूं। मैंने उनसे बात की थी और पूछा था कि वे इस फिल्म के लिए तैयार हैं? दोनों तैयार थे। मुझे समझ नहीं आ रहा कि अचानक क्या हुआ। परेश ने अब तक मुझसे एक बारें में कोई बात नहीं की।”

नोटिस पर परेश का रिएक्शन
परेश रावल से जब संपर्क किया गया और अक्षय कुमार द्वारा भेजे गए लीगल नोटिस के बारे में पूछा तो उन्होंने छोटा-सा जवाब दिया, “मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।”

Share:

  • गाजा में भुखमरी-कुपोषण जैसे हालात, इजरायली नाकाबंदी से फूड प्रोडक्शन में 75 प्रतिशत की कमी

    Wed May 21 , 2025
    नई दिल्ली. अक्टूबर 2023 में इजरायल-गाजा (Israel–Gaza) संघर्ष की शुरुआत के बाद से करीब उन्नीस महीने गुजर चुके हैं. अब फिलिस्तीन (Palestine) में एक गंभीर मानवीय (Serious humanitarian) संकट पैदा हो गया है. इजरायली सेना (Israeli Army) द्वारा इलाके में अपने सैन्य आक्रमण (Military invasion) को बढ़ाने और चल रही नाकाबंदी के कारण, गाजा में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved