मुंबई। सिद्धांत चतुर्वेदी और सारा तेंदुलकर (Siddhant Chaturvedi and Sara Tendulkar) के रिलेशन की खबरें कुछ दिनों पहले ही आई थी, लेकिन अब कहा जा रहा है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। कुछ दिनों पहले ही दोनों को जब एक-दूसरे के साथ कई बार देखा गया तो यह खबरें आईं कि दोनों का अफेयर (Affair) शुरू हुआ है और दोनों ने एक-दूसरे को अपने परिवार से भी इंट्रोड्यूस करवाया है। लेकिन लगता है कि इस रिलेशन का समय बस इतना छोटा ही था।
क्या है मामला
एक रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धांत ने इस रिलेशन को खत्म करने का फैसला किया। रिपोर्ट में बताया गया कि यह फैसला एक-दूसरे के परिवार से मिलने के बाद लिया गया। सिद्धांत ने ही ब्रेकअप करने का फैसला किया। फैंस हैरान हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो दोनों का रिश्ता इतनी जल्दी टूट गया। वैसे बता दें कि दोनों ने तो अभी तक रिलेशन की खबरों पर तक रिएक्ट नहीं किया था।
सारा का नाम जुड़ा था शुभमन के साथ
वैसे सिद्धांत से पहले सारा का नाम क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ भी जुड़ा था। दोनों के लिंकअप की खबरें काफी समय तक चर्चा में रही थीं। हालांकि क्रिकेटर ने इन खबरों को सिर्फ अफवाह बताया था। उन्होंने कहा था कि वह किसी को डेट नहीं कर रहे हैं और उनका पूरा फोकस अपने क्रिकेट करियर पर है।
एक इंटरव्यू में सिद्धांत ने हार्ट ब्रेक को डील करने पर कहा था, ‘मुझे तब क्लिएरिटी आई जब मैं 20 साल का था और मेरा बहुत बड़ा हार्टब्रेक हुआ था। हम दोनों लाइफ से अलग-अलग चीजें चाहते थे। मुझे प्यार और एम्बिशन में से किसी एक को चुनना था और मैंने एम्बिशन चुना।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved