img-fluid

14 साल के सूर्यवंशी ने खेली मैच जिताऊ पारी, मैदान में छुए धोनी के पैर; वीडियो हुआ वायरल

May 21, 2025

नई दिल्‍ली । राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan Royals) ने मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super Kings) को 6 विकेट से हराकर सीजन (Season)का अंत किया। आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। टीम ने 14 मैच खेलते हुए सिर्फ चार जीत हासिल किए और 10 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, जिसकी बदौलत राजस्थान की टीम बिना किसी परेशानी के आखिरी मैच जीतने में कामयाब हुई। मुकाबला खत्म होने के बाद वैभव सूर्यवंशी ने एमएस धोनी के पैर छुए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


राजस्थान रॉयल्स के मैच जीतने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी और स्टाफ एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे, इस दौरान वैभव सूर्यवंशी अपने आदर्श एमएस धोनी से मिले। धोनी के सामने आते ही 14 वर्षीय वैभव ने उनके पैर छुए और आर्शीवाद लिया। धोनी ने भी युवा खिलाड़ी से कुछ पूछा, जिस पर उन्होंने जवाब दिया। इसके बाद धोनी आगे बढ़ गए।

वैभव सूर्यवंशी ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दमदार पारी खेली। वैभव ने 33 गेंद में 57 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और इतने ही छक्के लगाए। वैभव को अश्विन ने कैच आउट करवाया। 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी सलामी जोड़ी ने तूफानी शुरुआत करते हुए पहले विकेट लिए 37 रन जोड़े। चौथे ओवर में अंशुल काम्बोज ने यशस्वी जायसवाल को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया। यशस्वी जायसवाल ने 19 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाते हुए (36) रनों की पारी खेली।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान संजू सैमसन ने दूसरे विकेट लिए 98 रन जोड़े। 14वें ओवर में आर अश्विन ने यशस्वी जायसवाल को आउट कर चेन्नई को दूसरी सफलता दिलाई। जायसवाल ने 31 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाते हुए (41) रन बनाये। तीसरे विकेट के रूप में अश्विन ने वैभव सूर्यवंशी को अपना शिकार बनाया। वैभव सूर्यवंशी ने 33 गेंदों में चार चौके और चार छक्के लगाते हुए (57) रनों की पारी खेली।

रियान पराग (तीन) को नूर अहमद ने बोल्ड आउट किया। राजस्थान रॉयल्स ने 17.1 ओवर में चार विकेट पर 188 रन बनाकर मुकाबला चार विकेट से जीत लिया। ध्रुव जुरेल 12 गेंदों में (31) और शिमरॉन हेटमायर पांच गेंदो में (12) रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आर अश्विन को दो विकेट मिले। अंशुल काम्बोज और नूर अहमद ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Share:

  • IPL 2025 के आखिरी फेज में हुआ नियमों में ये बदलाव, जिससे KKR नाखुश; जानिए वजह

    Wed May 21 , 2025
    नई दिल्‍ली । IPL 2025 के आखिरी फेज में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India)ने एक नियम बदला है। ये नियम मैच(Match rules) की टाइमिंग (Timing)से जुड़ा है। इसका नुकसान कोलकाता नाइट राइडर्स को भुगतना पड़ा है, जो प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हो गई। यही वजह है कि केकेआर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved